वि वि सभी साक्षात्कार का रिजल्ट जारी- प्रिंस राज।

दरभंगा 28 जुलाई, ललित नारायण मिथिला वि वि द्वारा आयोजित PAT 2023 के परीक्षा परिणाम में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। जिसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। उक्त बाते आइसा नेता प्रिंस राज ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि जब PAT 2023 का नोटिफिकेशन जारी हुआ उसमें भी छात्र – छात्राओं को भ्रम में रखा गया। विज्ञापन में भी नेट/ जेआरएफ/बेट/पेट 2020, 2021-2022 का ही जिक्र है। जबकि UGC के द्वार साल में दो बार नेट – जेआरएफ की परीक्षा ली जाती है। जिसमें जुलाई और दिसम्बर का सत्र होता है। लेकिन वि वि द्वारा इसका कोई जिक्र नहीं किया गया। और जुलाई 2023 व दिसंबर 2023 में पास हुए नेट/ जे आर एफ पास किए हुए छात्र फॉर्म भी भर लिए। यहां तक कि विभाग द्वारा इंटरव्यू भी ले लिया गया लेकिन साक्षात्कार के रिजल्ट में वैसे उम्मीदवार को हटा दिया गया। वि वि अपनी गलती को छुपाने के चलते यूजीसी के गाइड लाइन एक खुलेआम धज्जियां उड़ाई है।

प्रिंस राज ने कहा कि वि वि को एक PAT की परीक्षा से लेकर साक्षात्कार तक के रिजल्ट घोषित करने में 6 महीना से ऊपर समय लग जाता है। जो कि अपने आप में जांच का विषय बना हुआ है।

उन्होंने कहा की वि वि को विज्ञापन निकालने वक्त ही आरक्षण रोस्टर का पालन करना चाहिए उसके आधार पर शीटों का बंटवारा करना चाहिए लेकिन वि वि के अधिकारी द्वारा ऐसा नहीं किया गया। आज स्थिति यह उत्पन्न हो गया है कि विभाग द्वारा PAT साक्षात्कार का रिजल्ट बनाने में आरक्षण रोस्टर का खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई है। जो कि जांच का विषय बनता है।

आइसा नेता ने कहा है कि साक्षात्कार का पूरा रिजल्ट घोषित करने में आखिर वि वि प्रशासन को क्या दिक्कत है। उन्होंने कुलपति महोदय से साक्षात्कार का पूरा रिजल्ट घोषित करने की मांग की है। तथा इस पूरे कार्य में लगे अधिकारी पर कठोर करवाई करने की मांग की है। करवाई नहीं होने पर छात्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।