#MNN@24X7 दरभंगा, PM National Apprenticeship Mela का आयोजन किया गया,जिसमें कुल-11 (ग्यारह) प्रतिष्ठान भाग लिया तथा 56 अभ्यार्थी निबंधन करने हेतु उपस्थित हुए।

संस्थान के प्राचार्य, राज कुमार ठाकुर के द्वारा बताया गया कि मेला के माध्यम से स्थानीय उद्योग़/प्रतिष्ठानों के साथ समन्वय स्थापित कर अभ्यार्थी का APPRENTICESHIP करने हेतु पंजीयन किया जाता है तथा अभ्यर्थी के इच्छा के अनुसार प्रतिष्ठान APPRENTICESHIP करने हेतु अपने यहाँ रखते हैं।

अप्रेंटिसशिप के दौरान अभ्यर्थी को औद्योगिक कौशल कार्य अनुभव देने के साथ स्टाईपन भी दिया जाता है।

अप्रेंटिसशिप कार्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा प्रचारित प्रसारीत करने हेतु पूरे राज्य में 13 केन्द्र निर्धारित किया गया है।

प्रत्येक केन्द्र को प्रत्येक माह के द्वितीय सोमवार को मेला आयोजित कर ज्यादा से ज्यादा तकनिकी एवं गैर तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवाओं को एक वर्ष का अप्रेंटिसशिप में निबंधित करवाना है।

अप्रेंटिसशिप मेला के माध्यम से ITI, DIPLOMA, ENGG. DEGREE, 10th, INTER, BA, B.Sc, B.Com पास किये युवा औद्योगिक कार्य अनुभव प्राप्त कर रोजगार पा सकते है अथवा स्वउद्यमी बन सकते है।

प्राचार्य, राज कुमार ठाकुर, अप्रेंटिसशिप प्रभारी विनोद बैठा के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक माह के द्वितीय सोमवार के अलावा अन्य कार्य दिवश के दिन भी अप्रेंटिसशिप करने के लिए इच्छुक युवा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दरभंगा में उपस्थित होकर अपना निबंधन करवाने हेतु बायोडाटा जमा कर सकते है तथा संबंधित प्रभारी से मिलकर NAPS पोर्टल पर निबंधन करवा सकते है, पोर्टल पर निबंधन निःशुल्क है।

अप्रेंटिसशिप करने के निम्नांकित फेयदे है:- इंडस्ट्री में काम करने का अनुभव हो सकता है।नये तकनिकी एवं उस पर आधारित मशीन की जानकारी होगी।उत्पादन, सर्विसिंग / रख रखाव कार्य सिखकर स्वउद्यमी बन सकते है।

सरकारी एवं गैर सरकारी प्रतिष्ठान में नौकरी हेतु आवश्यक अनुभव प्राप्त कर सकते है।

गैर तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवा भी तकनिकी कार्य अनुभव प्राप्त कर सकते है। इस प्रकार गैर तकनिकी से तकनीकी क्षेत्र में प्रवेश कर सकते हैं।