#MNN24X7 दरभंगा, 16 नवम्बर, प्रेस क्लब दरभंगा में उपनिदेशक जनसंपर्क सह प्रभारी जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री सत्येंद्र प्रसाद की उपस्थिति में राष्ट्रीय प्रेस दिवस कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में उप निदेशक,जन सम्पर्क सत्येंद्र प्रसाद एवं संजय कुमार राय,संजय कुमार,अभिषेक कुमार, आशुतोष कुमार झा, फिरोज अहमद,संतोष दत्त झा, दीपक कुमार झा एवं कई वरिष्ठ मीडिया प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्ज्वलन में सहयोग किये।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद ने सभी पत्रकार बंधुओं को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में बढ़ती गलत सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। परिचर्चा में उपस्थित सभी पत्रकारों ने प्रेस की निष्पक्षता,सत्यनिष्ठा एवं विश्वसनीयता बनाए रखने पर अपने विचार व्यक्त किए।

उन्होंने आगे कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य,मतदान तथा मतगणना जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं में पत्रकारों द्वारा जिला प्रशासन को दिया गया सहयोग सराहनीय है। साथ ही भ्रामक खबरों से बचने तथा तथ्यों की पुष्टि कर ही समाचार प्रसारित करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए ।

उप निदेशक ने बताया कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस हर वर्ष 16 नवंबर को प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा निर्धारित किया गया एक महत्वपूर्ण दिन है,जो प्रेस की स्वतंत्रता एवं जिम्मेदारी की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति से ही समाज में जुड़ाव संभव है और भारतीय लोकतंत्र की शक्ति भी इसी विविधता एवं सहयोग की भावना में निहित है।

इस अवसर पर संजय कुमार राय,संजय कुमार,अभिषेक कुमार, फिरोज, प्रभास रंजन,संतोष दत्त झा, दीपक कुमार झा, इरफान अहमद पैदल, शरफे आलम, रमन चौधरी,सोनू कुमार आदि पत्रकार बन्धु ने अपने-अपने उदगार व्यक्त किये।