#MNN@24X7 नई दिल्ली पहाड़ों पर जारी बर्फबारी और घने कोहरे के कारण ठिठुरन बढ़ गई है, लोगों का घर से बाहर निकलना मुहाल हो गया है। दिल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान, मध्‍यप्रदेश, बिहार समेत अन्‍य कुछ राज्‍यों में घना कोहरा छाए रहने की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। आईएमडी के अनुसार दिल्‍ली में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 28 दिसंबर तक के लिए मौसम संबंधी अपडेट जारी किया है,जिसमें देश भर के कई इलाकों में ओलावृष्टि होने की पूर्वानाम है। शीतलहर और ओलावृष्टि के कारण तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की उम्मीद है। आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार के अनुसार मध्य भारत और दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की उम्मीद है। बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं के कारण यह संभव है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के साथ मिलकर, दिल्ली-एनसीआर में पहले ही बारिश हो चुकी है, जिससे तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है।

दिल्‍ली में आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार 26 से 28 दिसंबर तक देश की राजधानी दिल्‍ली और उसके आस-पास के इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया रहेगा। दिल्‍ली में बादल छाए रहने और शाम को हल्‍की बारिश होने की संभावना है।

राजस्‍थान में आज कैसा रहेगा मौसम?

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्‍थान कोटा, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, बीकानेर के कई क्षेत्रों में हल्‍की बारिश होने की संभावना है। बारिश और शीतलहर के कारण तापमान में और गिरावट आने का अनुमान जताया गया है।