#MNN24X7 ग्रेटर नोएडा। मैथिल समाज ग्रेटर नोएडा के तत्वावधान में राधा कृष्ण पार्क, गौर सिटी-1 में आयोजित भव्य सरस्वती पूजा महोत्सव श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक चेतना के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। ज्ञान, कला और संगीत की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की पूजा वैदिक मंत्रोच्चारण एवं विधि-विधान के साथ की गई। पूजा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मैथिल समाज के सदस्य, श्रद्धालु एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लेकर आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।

पूजा के उपरांत सायंकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों, युवाओं एवं कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। नृत्य, संगीत एवं पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मिथिला की समृद्ध लोकसंस्कृति को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। मिथिला के प्रसिद्ध लोक कलाकार सुरेश पंकज एवं अनामिका झा की मनमोहक प्रस्तुतियों ने पूरे परिसर को तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा दिया और दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

कार्यक्रम के दौरान समाज के बच्चों और युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिला, जिससे सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण और नई पीढ़ी में अपनी जड़ों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। आयोजन के समापन पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस सफल आयोजन में मैथिल समाज ग्रेटर नोएडा की मैनेजिंग कमेटी एवं संस्थापक सदस्यों का विशेष योगदान रहा। समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बताया कि सभी के सामूहिक प्रयास, सहयोग और समर्पण से यह आयोजन संभव हो सका। समाज की ओर से कन्हैया झा, पंकज ठाकुर, संतोष झा, पंकज झा, साकेत जी, अमित झा, राजीव झा, राजीव रंजन, पंकज चौधरी, केशव किशोर, मुकेश झा, दुर्गेश एवं केशव झा के नेतृत्व एवं सक्रिय सहभागिता की विशेष रूप से सराहना की गई।

मैथिल समाज ग्रेटर नोएडा ने सभी दानदाताओं, प्रायोजकों, स्वयंसेवकों, कलाकारों एवं समाज के सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त किया। साथ ही यह संकल्प दोहराया गया कि भविष्य में भी इस प्रकार के धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयोजनों के माध्यम से मिथिला की संस्कृति, परंपरा और एकता को सशक्त बनाने का प्रयास निरंतर जारी रहेगा।

26 Jan 2026