क्या है अंतिम संस्कार का पूरा कार्यक्रम?
#MNN@24X7 नई दिल्ली, देश में दो दफा रहे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रधांजलि अर्पित किया है। दूसरी ओर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट किया, ‘पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को श्रद्धांजलि देने के लिए आज शाम 5.30 बजे कांग्रेस मुख्यालय में सीडब्ल्यूसी सदस्यों, स्थायी और विशेष आमंत्रित सदस्यों की बैठक बुलाई जा रही है.’उन्होंने बताया, ‘मनमोहन सिंह जी का पार्थिव शरीर आज उनके आवास 3, मोतीलाल नेहरू मार्ग पर रखा जाएगा, ताकि लोग वहां पहुंचकर अंतिम दर्शन कर सकें. कल, 28 दिसंबर को सुबह 8 बजे, उनके पार्थिव शरीर को AICC मुख्यालय लाया जाएगा और जनता तथा कांग्रेस कार्यकर्ता कल सुबह 8.30 से 9.30 बजे के बीच उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे.’
उन्होंने कहा कि स्व. सिंह की अंतिम यात्रा AICC मुख्यालय से श्मशान घाट तक के लिए कल सुबह 9.30 बजे शुरू होगी. रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह 9:30 बजे उनका अंतिम संस्कार राजघाट के पास किया जाएगा.