#MNN24X7 वाराणसी, उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है।जहां शादीशुदा युवती को प्रेमजाल में फंसा कर अपहरण और धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में युवक मजहर को शनिवार को मिर्जामुराद पुलिस ने मिर्जामुराद से ही गिरफ्तार करके जेल‌ भेज दिया है।मजहर चंदौली के जमालपुर मवई (अलीनगर) का रहने वाला है।

मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर के चुनार की एक युवती की शादी मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक से साढ़े तीन साल पहले हुई थी।पति गुजरात में नौकरी करता है,विवाहिता को एक बच्ची भी है।चार महीने पहले इंस्टाग्राम पर विवाहिता का संपर्क मजहर से हुआ। इसके बाद दोनों मोबाइल पर बातचीत करने लगे और फिर दोनों की नजदीकियां बढ़ गईं।कुछ दिनों पहले विवाहिता मासूम बच्ची को ससुराल में छोड़कर मजहर के साथ मुंबई चली गई। मुंबई से दोनों लौटे तो चोलापुर में किराए का कमरा लेकर रहने लगे। मिर्जामुराद किसी काम से दोनों आए थे, दोनों को‌ पुलिस ने पकड़ लिया गया।पूछताछ में पता चला कि विवाहिता का धर्म परिवर्तन हो चुका है,नाम भी बदल गया है।पुलिस ने मजहर को जेल भेज दिया,जबकि विवाहिता को नारी निकेतन भेज दिया गया।

बता दें कि आगरा पुलिस ने अवैध धर्म परिवर्तन के एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए देश के छह राज्यों से दस लोगों को गिरफ्तार किया है। डीजीपी राजीव कृष्णा ने शनिवार को बताया कि आगरा पुलिस आयुक्त दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छह राज्यों से 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी छद्म नाम से गैर मुस्लिम युवतियों से दोस्ती कर उन्हे प्रेमजाल में फंसाते थे और बाद में उन्हे इस्लाम अपनाने पर मजबूर किया जाता था।

सौजन्य से