फोटो : प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पाग, चादर एवं मखाना माला से डॉ दिलीप जायसवाल का स्वागत करते मंत्री संजय सरावगी

#MNN@24X7 पटना के बापू सभागार में आयोजित भाजपा प्रदेश परिषद की बैठक में डॉ दिलीप जायसवाल का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में औपचारिक निर्वाचन होने पर राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने उन्हें बधाई और यशस्वी कार्यकाल की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री सरावगी ने मिथिला की परंपरानुसार पाग, चादर एवं मखान माला से प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया।

मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि डॉ. दिलीप जायसवाल एक कुशल संगठनकर्ता के साथ-साथ सुयोग्य मार्गदर्शन भी हैं। उनके कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व में हम सब मिलकर पार्टी को इस चुनाव में एक नए मुकाम तक पहुंचाएंगे और 2025 में फिर से यहां डबल इंजन की सरकार बनेगी। वे कार्यकर्ताओं को अपना परिवार मानते हैं। पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता उनके लिए मजबूती का सबब है। पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों और सरकार के कार्यों को कैसे जन-जन तक पहुंचाएं इस विषय में उनके अनुभव का लाभ प्रत्येक कार्यकर्ता को समय-समय पर मिलता रहता है।

उन्होंने कहा कि हम सब भाग्यशाली हैं कि डॉ जायसवाल का कुशल नेतृत्व हमारा फिर से मार्गदर्शक होगा और हम जी जानकर मां स्वरूप अपनी पार्टी की सेवा कर सकेंगे। मुझे विश्वास है कि डॉ जायसवाल के नेतृत्व में हम बिहार में पार्टी की जड़ों को और गहराई में ले जाएंगे तथा बिहार के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को पार्टी की नीतियों सिद्धांतों से जोड़कर उनके जीवन में खुशहाली ला सकेंगे मैं फिर से उन्हें अध्यक्ष निर्वाचित किए जाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामना देता हूं।