विश्वविद्यालय प्रशासन मानवता को शर्मसार कर जंगल-झाड़ियों व हाई वोल्टेज तार व ट्रांसफार्मर के समीप अनुकंपा आश्रित के लिए तैयार करवा रहे अनशन स्थल:- रौशन कुमार।
#MNN@24X7 पूसा बृहस्पतिवार 28 नवंबर, डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में बार-बार आश्वासन के बाद भी विधानसभा 2020 चुनाव कार्य में मृतक शहीद विनोद राय के आश्रित व दर्जनों अनुकंपा आश्रित हताश होकर नियुक्ति की मांगों को लेकर 2 दिसंबर 2024 से कुलपति के समक्ष प्रशासनिक भवन मे अनिश्चितकालीन आमरण अनशन का ज्ञापन देकर घोषणा किया था। वही गलत अनशन स्थल तैयार करवा रहे विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलसचिव मृत्युंजय कुमार से मौके पर पहुंचकर बात करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि अनशनकारियों के लिए इस कड़ाके के ठंड में सुनसान जगह जहां बार-बार सड़क दुर्घटना हो रहे हैं, विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन से लगभग एक किलोमीटर अलग अनशन स्थल उचित नहीं है, विश्वविद्यालय प्रशासन जानबूझकर तग-तबाह करने के नियत से यह जगह निर्धारित किया है। भाकपा-माले की ओर से हम मांग करते हैं अभिलंब नियुक्ति पत्र दिया जाए, नहीं तो पूर्व में निर्धारित धरना स्थल को चयनित किया जाए। अन्यथा भाकपा-माले चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
मौके पर उपस्थित भाकपा-माले जिला कमिटी सदस्य रौशन कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान स्व० विनोद कुमार राय जो ईख अनुसंधान संस्थान पूसा कृषि विश्वविद्यालय में तकनीशियन पद पर कार्यरत थे, जो 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में बतौर पीठासीन पदाधिकारी कार्यरत थे। कार्य के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई। तत्पश्चात उनके पुत्र मिथिलेश कुमार ने पत्रांक-102, दिनांक 12 फरवरी 2021 को अनुकंपा पर अपनी नियुक्ति के लिए सारी प्रक्रिया पूरा करने के बाद आवेदन दिया। इसके बाद कई बार कुलसचिव समेत अन्य अधिकारियों को आवेदन दिया गया। उनसे मिलकर अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए आग्रह भी किया गया पूर्व में अनिश्चितकालीन अनशन के दौरान जिला व विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा चार माह का लिखित वार्ता के बावजूद अभी तक नियुक्ति नहीं हुआ जबकि कमाऊ सदस्य की मृत्यु हो जाने के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है। आगे उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन मानवता को शर्मसार कर जंगल-झाड़ियों व हाई वोल्टेज ट्रांसफार्मर के समीप सुनशान जगह पर अनुकंपा आश्रित के लिए तैयार करवा रहे अनशन स्थल पूर्व में निर्धारित स्थल चैन किया जाए, अन्यथा बुद्धिजीवी नागरिकों एवं प्रखंड के ग्रामीणों को गोलबंद करके एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिसकी सारी जिम्मेवारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
वहीं अनुकंपा आश्रित परिवार मृतक विनोद राय का पत्नी चिंता देवी व पुत्र मिथलेश कुमार एवं आशा देवी, रविना देवी, मीरा देवी, सुमित्रा देवी, पुष्पा देवी, फूलों देवी, ललिता देवी आदि विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन भेजे हैं।