अपर समाहर्ता शैलेश कुमार, द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित।
जनता के दरबार में जिलाधिकारी” कार्यक्रम* में जिले के सुदूर क्षेत्रो से आए हुए परिवादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया।
जनता दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर शुक्रवार, 21 फरवरी को कुल 65 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ अपर समाहर्ता से मिले।
प्रखंड अंधराठाढ़ी निवासी मुनचुन यादव अपने निजी जमीन को उनके परिजन के द्वारा हड़पने एवं धमकी देने से सम्बंधित शिकायत किया।प्रखंड राजनगर निवासी गुड़िया देवी द्वारा उनके पति के मृत्यु के उपरांत उनके दूसरी पत्नी एवं उसके पुत्र के द्वारा तंग करने से संबंधित शिकायत किया गया।
प्रखंड बिस्फी निवासी श्याम पासवान के उनके पुत्र एवं पुत्र वधू के द्वारा अपमानित एवं हमेशा मार पीट करने से संबंधित शिकायत किया।प्रखंड बेनीपट्टी निवासी किरण देवी ने शिकायत किया कि उनको बंदोबस्ती द्वारा भूमि मिला था उस जमीन पर स्थानीय दबंगों द्वारा अभद्र व्यवहार , गाली गलौज एवं बंदूक दिखाकर जमीन पर कब्जा करने से संबंधित शिकायत किया। प्रखंड रहिका निवासी बैजू साह द्वारा इंदिरा आवास योजना अंतर्गत मकान निर्मित आवासीय जमीन का वासीगत पर्चा दिलाने से संबंधित आवेदन दिया।
आए हुए सभी परिवादियों से बारी-बारी से शिकायतें सुनी गई और उनके परिवाद के निवारण हेतु संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए. अपर समाहर्ता ने कई प्राप्त शिकायतों के आलोक में संबंधित पदाधिकारियों को फोन कर जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया।-उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता शैलेश कुमार, ए 0डी 0एम0, लोक शिकायत एवं ए 0डी 0एम0 , विभागीय जांच आदि उपस्थित थे।
बिहार में शराब का व्यापार एवम सेवन पूर्ण रूप से अवैध है। इससे संबधित जानकारी टॉल फ्री नंबर 15545 या 18003456268 एवम जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर पर ’06276-222576 ’जरूर दे। आपकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी।