-राज्य मे सबसे ज्यादा 50 ब्लड डोनेशन कैंप आयोजन, 3369 यूनिट ब्लड का संग्रह को लेकर सम्मानित

#MNN@24X7 मधुबनी/16 जनवरी, जिले के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ कुणाल कौशल को रक्तदान करने, रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करने एवं कैंप के आयोजन जैसे उत्कृष्ट कार्यो के लिए पटना के बापू सभागार मे स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में डॉक्टर कुणाल कौशल को रक्त केंद्र ” स्वास्थ्य प्रक्षेत्र मे वर्ष 2024″ मे उत्कृष्ट कार्य हेतू स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय व अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत से प्रशसित पत्र देकर सम्मानित किया गया.

डॉ कुणाल ने बताया यह पुरस्कार राज्य में केवल मधुबनी जिले को ही मिला है उन्होंने बताया मधुबनी जिले में राज्य में सबसे ज्यादा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया साथ ही डॉक्टर कुणाल ने वर्ष में 4 बार ब्लड डोनेट किया. वही 520 थैलेसीमिया मरीजों को नि:शुल्क रक्त उपलब्ध कराया गया, जिले में इनसाइड एवं आउटसाइड 50 कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 3369 यूनिट रक्त संग्रह किया गया.

उन्होंने बताया ब्लड डोनेट करने से सेहत को कोई नुकसान नहीं बल्कि फायदा होता है। इससे किसी व्यक्ति का जीवन बच सकता है। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति साल में चार बार ब्लड डोनेट कर सकते हैं। रक्तदाता का हीमोग्लोबिन कम से कम 12.5 होना चाहिए। रक्तदान करना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है. रक्तदान करने के बाद शरीर में नये रक्त का निर्माण होता है. इससे शरीर की कोशिकाओं को मजबूती मिलती है.

उन्होंने कहा कि रक्तदान करने वाले लोगों का ध्यान रखना होगा कि वे स्वस्थ्य रहें. रक्तदान करने वाले को एचआईवी, हेपाटिटिस बी या हेपाटिटिस सी जैसे रोग न हुए हों. रक्तदान को लेकर लोगों के मन में भय रहता था, प्रचार-प्रसार के बाद धीरे-धीरे कम होने लगा है.रक्तदान करने वाले को चाहिए कि वह शरीर में आयरन की मात्रा को बढ़ाये. नियमित रूप से रक्तदान करने वालों को मछली, पालक व किशमिश जैसी आयरन से भरपूर पोषक तत्व लेने चाहिए.