#MNN24X7 समस्तीपुर जिले के पूसा प्रखंड के चंदौली वार्ड 9 निवासी कृष्णदेव राय, ब्रह्मदेव राय, रामबली राय, पप्पू राय आदि के घरों में आग लग गई। अचानक आग की चपेट में कई घर आ गया। इस आगलगी में जलकर कई मवेशी की मौत हो गई, बाईक, पेड़-पौधे, घरेलू सामग्री भी जल गया।

आगलगी से भारी तबाही बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बोरिंग से पानी चलाकर आग बुझाने की कोशिश में लग गये। वहीं घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना स्थल पर जला पड़ा भैंस हृदयविदारक है। परिजनों के क्रंदन से पूरा वातावरण गमगीन है। आग कैसे लगी है, यह अज्ञात है।

भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने पीड़ित परिवारों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है। भाकपा माले पूसा प्रखंड सचिव अमित कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर अग्नि पीड़ित परिवारों के सदस्यों से मिलकर सांत्वाना दिया साथ ही प्रशासन से तत्काल उचित मुआवजे की मांग की है।