#MNN24X7 समस्तीपुर, 2 सितंबर, विवेक विहार मुहल्ला से जल निकासी हेतु नगर निगम के अधिकारियों द्वारा तीन टीम से स्लैब कटिंग, नाला उड़ाही, स्लैब निर्माण कार्य पुनः युद्धस्तर पर शुरू कराये जाने एवं 15 दिनों के अंदर कार्य पूरा करने के सार्वजनिक आश्वासन के बाद मंगलवार को आहुत नगर निगम कार्यालय घेराव कार्यक्रम को स्थगित करने की घोषणा विवेक विहार मुहल्ला विकास समिति सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की।
मौके पर उन्होंने कहा कि नगर निगम के सीटी मैनेजर, हेल्थ मैनेजर, ठेकेदार आदि मुहल्ला में पहुंचकर सड़क, नाला, जलजमाव, स्लैब आदि का निरिक्षण किया, स्थानीय लोगों से बातचीत की, समस्या सुना और निदान करने की दिशा में कार्य शुरू कराया। फिर आंदोलन स्थगित करने का आग्रह किया जिसे मुहल्ला वासियों ने स्वीकार करते हुए नगर निगम घेराव आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा की।
मौके पर प्रवीण कुमार, डा० जयशंकर झा, सुभाष चन्द्र मिश्र, पवन कुमार, सोनू कुमार, बंदना सिंह, दीलीप साह, रंजीत झा, दीनबंधु प्रसाद आदि उपस्थित थे।