#MNN24X7 समस्तीपुर, 29 अक्टूबर 2025, भाकपा (माले) जिला स्थायी समिति के सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि “अगर आज कर्पूरी ठाकुर जीवित होते, तो वे बिहार की जनता को गोलबंद कर भाजपा के खिलाफ संघर्ष का बिगुल फूंकते।”
उन्होंने यह प्रतिक्रिया केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रोसड़ा में दिए उस भाषण पर दी, जिसमें शाह ने अति पिछड़ा वर्ग का समर्थन पाने के लिए कर्पूरी ठाकुर को महिमामंडित करने की कोशिश की थी।
सिंह ने कहा कि वर्ष 1979 में जब कर्पूरी ठाकुर ने आरक्षण लागू किया था, तब जनसंघ (जो बाद में भाजपा बनी) ने उनकी सरकार गिरा दी थी। उन्होंने कहा, “कर्पूरी ठाकुर के जीवनकाल में जनसंघ और भाजपा नेताओं ने उनके साथ जो व्यवहार किया, वह किसी से छिपा नहीं है। भाजपा के तत्कालीन नेता कैलाशपति मिश्रा समेत कई लोगों ने उनके खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए थे, जो आज भी जनमानस के जेहन में ताजा हैं।”
माले नेता ने कहा कि आज भाजपा नेता केवल वोट पाने की लालच में कर्पूरी ठाकुर के चरणों में झूठी श्रद्धा दिखा रहे हैं, लेकिन चुनाव के बाद ये लोग गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले साबित होंगे। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता भाजपा और एनडीए गठबंधन की मंशा भली-भांति समझ चुकी है, और इस बार “जनता कर्पूरी ठाकुर के साथ किए गए अपमान का बदला जरूर लेगी।”
