राष्ट्रीय आपदा मित्र संगठन के बैनर तले आपदा मित्र/ सखियां के मांगों को लेकर जिला से लेकर पटना तक मजबूत आंदोलन किया जाएगा:- रौशन कुमार।
#MNN24X7 समस्तीपुर, शहर स्थित आर. सी. क्लब, निजी कोचिंग संस्थान पर राष्ट्रीय आपदा मित्र संगठन के अंतर्गत जिला मुख्यालय पर पिछले आंदोलन की समीक्षा, बकाया राशि व नियमित मानदेय सहित अन्य मांगों को लेकर जिला स्तरीय आपदा मित्र का बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार व संचालन राजीव कुमार पासवान ने किया। वही बैठक में बतौर मुख्य अतिथि संगठन के राज्य अध्यक्ष रौशन कुमार मौजूद थे।
बैठक में संगठन के राज्य अध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि 2023 में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा बिहार के 9600 नौजवानों को प्रशिक्षित कर आपदा मित्र बनकर दशहरा मेला, छठ महापर्व में विभिन्न नदियों पर, सुरक्षित शनिवार के नाम पर स्कूल में एवं आपदा से संबंधित विभिन्न कार्यों में सरकार के आपदा विभाग द्वारा प्रतिनियुक्ति कर आपदा मित्रों से काम तो लिया जा रहा है। लेकिन उनको सरकार के तरफ से कोई सम्मानजनक राशि नहीं मिलता है। बिहार के आपदा मित्र का मांग है कि कार्य दिवस का बकाया राशि, नियमित मानदेय के साथ सरकार कर्मचारी का दर्जा देने, सरकार द्वारा घोषित 5 लाख रुपया की बीमा राशि को लागू करते हुए बीमा राशि 20 लाख रुपया करने, सभी आपदा मित्रों/ सखियों को न्यूनतम वेतनमान 26910 प्रतिमाह की गारंटी करने, सुरक्षित शनिवार का भुगतान समान कार्य का समान वेतन से भुगतान करने सहित 8 सूत्री मांगो को लेकर संघर्षरत है। सरकार संज्ञान लेते हुए मांगों को पूरा नहीं किया तो आने वाले बिहार विधानसभा मानसून सत्र के दौरान आपदा मित्र पटना में मजबूत आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। और आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में आपदा मित्रों बिहार के सभी जिला में भाजपा-जदयू सरकार को कड़ा विरोध करेगी।
वही संगठन के जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि इस महंगाई, बेरोजगारी के आलम में आपदा मित्र से तो काम लिया जा रहा है, लेकिन उनका सम्मानजनक वेतन नहीं दिया जा रहा जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है, आपदा मित्रों के मांगो को लेकर आगामी पटना में होने वाले आंदोलन में जिला से भागीदारी को लेकर प्रखंड स्तर बैठक करके पूरे जिला में आपदा मित्रो को संगठित किया जाएगा।
बैठक में संतोष कुमार, हीरालाल कुमार, रोहित महतो, गणेश कुमार, विनोद कुमार मालाकार, बिट्टू कुमार भगत, अजय कुमार राय, आशीष कुमार, गुंजन कुमार, कमल किशोर साहनी, राजेंद्र राम, प्रभात कुमार, साहुल देव साह, सुनील कुमार भारती सहित दर्जनों आपदा मित्रों मौजूद थे।