11 मई 2025 को आइसा-आरवाईए एवं नागरिक मंच द्वारा दरभंगा में आयोजित छात्र-युवा महासम्मेलन में शहर से दर्जनों नौजवान होंगे शामिल:- रौशन कुमार।

#MNN24X7 समस्तीपुर 4 मई, आज इंकलाबी नौजवान सभा “आरवाईए” से जुड़े शहर के नौजवानों का बैठक पार्टी जिला कार्यालय मालगोदाम चौक पर किया गया। जिसका अध्यक्षता कुंदन कुमार व संचालन अनिल कुमार शर्मा ने किया ने किया। 9 सदस्यीय आरवाईए नगर संयोजन कमेटी के कुंदन कुमार संयोजक अनिल कुमार शर्मा सह-संयोजक व कमलेश कुमार, चंदन कुमार, मिथिलेश कुमार, सुरेश शर्मा, चंद्रवीर कुमार, उमेश कुमार, मो. अजीजुद्दीन सदस्य चुने गए।

वही वतौर पर्यवेक्षक आरवाईए के जिला सचिव रौशन कुमार ने कहा कि राज्य व केंद्र की सरकार युवाओं को रोजगार के प्रति सजग नहीं है रोजगार से ध्यान भटकाने के लिए समाज में सांप्रदायिक का जहर घोला जा रहा है, जिला में बंद पड़े उद्योग पर भी चर्चा कर आंदोलन की रणनीति बनाई गई, आगे उन्होंने आगामी 11 मई 2025 को आइसा-आरवाईए एवं नागरिक मंच के संयुक्त तत्वाधान में छात्र-युवा महासम्मेलन पर चर्चा करते कहा की महासम्मेलन में भाकपा-माले राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, एमएलसी शशि यादव, दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर लक्ष्मण यादव सहित कई वक्ता संबोधित करेंगे। समस्तीपुर जिला से अधिक से अधिक युवाओं को भाग लेने के लिए अपील किया। बैठक में भाकपा-माले प्रखंड सचिव अनिल कुमार चौधरी ने संगठन मजबूती के लिए विचार व्यक्त किया।