सामाजिक उत्पीड़न के खिलाफ मजबूत प्रतिरोध युवाओं की जबावदेही:- अमित कुमार।

युवाओं को रोजगार का अधिकार हासिल करने के लिए जुझारू आंदोलन समय की मांग:- रौशन कुमार।

27 मई को में होगा समस्तीपुर आरवाईए जिला सम्मेलन*

#MNN24X7 पूसा/ समस्तीपुर 15 मई, प्रखंड में स्थित उमा पाण्डेय महाविद्यालय के सेमिनार हॉल आज इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) का 7वां प्रखंड सम्मेलन शुरू हुआ। सम्मेलन के शुरुआत मे पहलगांव मे मारे गए पर्यटको क़ो श्रदांजलि देने के बाद सम्मेलन की अध्यक्षता तीन सदस्यीय अध्यक्षमंडली क्रमशः मुकेश कुमार, विवेक कुमार, रंजन कुमार ने किया।

सम्मेलन का उद्धाटन करते हुए भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अपने घोषित मुख्य एजेंडा भ्रष्टाचार, महँगाई, रोजगार आदि पर कोई ठोस कार्य नहीं कर सकी। 400 रूपये का रसोई गैस 1100 रुपये में दे रही है। दो करोड़ बेरोजगार नौजवानों को प्रतिवर्ष रोजगार देने का वादा जुमला साबित हुआ। देश के छात्र- नौजवान जब मोदी सरकार से बेहतर शिक्षा-रोजगार मांगने लगे तो बचने के लिए सरकार गाय-गोबर के नाम पर उनका ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। सरकार की नोटबंदी की तुगलकी फैसला देश के अर्थव्यवस्था पर विपरीत असर डाल दी। सामाज में अन्याय और उत्पीड़न की मामले लगातार बढ़ती जा रही है। वही बिहार में युवाओं को रोजगार देने का वायदा कर भाजपा-जदयू के नेतृत्व वाली नीतीश कुमार की सरकार धोखा देने का काम कर रही है। ऐसी सरकार को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के चुनाव में मजा चखाने का नौजवानों से अपील की।

आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार के पर्यवेक्षण में 13 सदस्यीय प्रखंड कमिटी का चुनाव संपन्न हुआ। प्रखंड अध्यक्ष विवेक कुमार एवं प्रखंड सचिव मुकेश कुमार को चुने गया। उपाध्यक्ष चंदन कुमार, कृष्ण मुरारी एवं सह-सचिव नवनीत कुमार, नीरज कुमार व सोनू कुमार, नयन कुमार, सुधाशु कुमार, साहिल कुमार, राकेश कुमार, रवि रंजन कुमार, सूरज कुमार आदि कमिटी सदस्य चुने गये।

आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार ने बिहार में बदलाव की दरकार, उठो नौजवान बदलो बिहार। भाजपा-जेडीयू सरकार रोजगार पर श्वेतपत्र लो, कितनों को रोजगार मिला यह बतलाओं नारे के साथ 27 मई को समस्तीपुर का जिला सम्मेलन व 30-31 मई को अरवल मे राज्य सम्मेलन में युवाओं को भाग लेने के लिए अपील किया।

नये अध्यक्ष विवेक कुमार एवं सचिव मुकेश कुमार ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि विकास की पटरी से उतरकर पूसा लूट-भ्रष्टाचार की गिरफ्त में है। इसे विकास के रास्ते पर लाना ही हमारा मुख्य कार्यभार है। मौके पर रंजन कुमार, जूली कुमारी, मुस्कान कुमारी, जूही कुमारी, स्वाति कुमारी मौजूद थे।