11 मई 2025 को दरभंगा में आइसा-आरवाईए द्वारा आयोजित छात्र-युवा महासम्मेलन में पूसा से सैकड़ो छात्र-युवा होंगे शामिल:- रौशन कुमार।

15 मई को आरवाईए का प्रखंड सम्मेलन किया जाएगा आयोजित, इस बीच संगठन का सघन सदस्यता अभियान चलाया जाएगा:- रौशन कुमार।

#MNN24X7 पूसा/ समस्तीपुर 2 मईप्रखंड में स्थित उमा पाण्डेय महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में इंकलाबी नौजवान सभा “आरवाईए” प्रखंड कमिटी की बैठक संपन्न की गई ! अध्यक्षता आरवाईए नेता बिट्टू कुमार तथा संचालन गणपत कुमार ने की। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार मौजूद रहे।

बैठक में पिछले कार्यों की समीक्षा, जिला कमेटी की बैठक सर्कुलर को लागू करने पर विचार, 11 मई को दरभंगा में आइसा-आरवाईए द्वारा आयोजित छात्र-युवा महासम्मेलन में पूसा से सैकड़ो युवाओं की भागीदारी, प्रखंड में सघन सदस्यता अभियान चलाते हुए 15 मई को प्रखंड सम्मेलन करने का निर्णय व आगामी कार्यभार समेत कई अन्य मुद्दे पर विचार किया गया।

बैठक में आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार ने कहा कि पूसा में बदलाव के मुहिम को तेज करने के लिए गांव-गांव में सघन अभियान चला कर नौजवानों को संगठित करने की जरूरत है, अमेरिका के सामने मोदी सरकार के घुटना टेक रवैए, असंवैधानिक- सांप्रदायिक वक़्फ़ संशोधन विधेयक, बेतहाशा बढ़ रही बेरोजगारी, देश में महिलाओं दलितों, अल्पसंख्यकों पर बढ़ रहे हमले, बिहार पर कब्जा करने के भाजपा के मंसूबों के खिलाफ सघन अभियान चलाने और आंदोलन करने की जरूरत है। बिहार मे डबल इंजन की सरकार में बेरोजगारी चरम सीमा पर है महंगाई, बेरोजगारी को लेकर आंदोलन को तेज किया जाएगा, आगे उन्होंने कहा कि आइसा-आरवाईए द्वारा 11 मई को दरभंगा के पेक्षागृह, पोलो मैदान में आयोजित छात्र-युवा महासम्मेलन में मुख्य वक्ता भाकपा-माले राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मण यादव, भाकपा-माले पोलितब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा,भाकपा माले विधान परिषद सदस्य शशि यादव, आइसा राष्ट्रीय महासचिव प्रसेनजीत कुमार, आरवाईए राज्य उपाध्यक्ष रजीत राम सहित कई अन्य वक्ताओं मौजूद रहेंगे। जिसमें पूसा से सैकड़ो छात्र-युवा भाग लेंगे। वही प्रखंड में सघन नौजवानों के बीच संगठन का सदस्यता बनाते हुए 15 मई को प्रखंड सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

बैठक में रंजन कुमार, बिट्टू कुमार, राहुल कुमार, विवेक कुमार, नीरज कुमार, चंदन कुमार, सूरज कुमार, रवि रंजन कुमार, उपस्थित थे।