28 जनवरी को पुलिसिया दमन के खिलाफ जिला के पुलिस अधीक्षक के समक्ष भाकपा-माले द्वारा विशाल विरोध प्रदर्शन में सैकड़ो आरवाईए के नौजवान लेंगे भाग:- रौशन कुमार।

जिला सें सैकड़ो नौजवानों बिहार विधानसभा के बजट सत्र में आरवाईए द्वारा विधानसभा मार्च लेंगे भाग:- आसिफ होदा

1 करोड़ रोजगार, मांग रहा है युवा बिहार! सभी बेरोजगार नौजवानों को 10 हजार बेरोजगारी भत्ता दो! प्राइवेट संस्थानों में में आरक्षण लागू करो! आदि नारों के साथ जिले भर में अभियान चलाकर नौजवानों को गोलबंद कर पहुंचेंगे पटना।*

#MNN24X7 समस्तीपुर 25 जनवरी, इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) जिला कमिटी की एक दिवसीय विस्तारित बैठक पार्टी जिला कार्यालय लेनिन आश्रम मालगोदाम चौक, समस्तीपुर में सम्पन्न हुआ। बैठक के अध्यक्षता आरवाईए जिला अध्यक्ष आसिफ होदा व संचालन आरवाईए जिला सचिव रौशन यादव ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि भाकपा-माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार व आरवाईए जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह उपस्थित थे।

बैठक में आरवाईए के राष्ट्रीय, राज्य अभियान के तैयारी व संगठन विस्तार पर विशेष चर्चा की गई। इसके साथ-साथ जिला के सभी प्रखंडों में सदस्यता अभियान चलाकर पंचायत, प्रखंड, जिला सम्मेलन की तैयारी, नौजवानों के बीच संस्कृति टीम, स्पोर्ट्स एक्टिविटी, पुस्तकालय, भगत सिंह-आंबेडकर पाठशाला/ पुस्तकालय सभी प्रखंड में आरंभ करवाने पर जोड़, सोशल मीडिया बेहतर तरीके से चलाने को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव रौशन कुमार ने कहा कि मोदी सरकार देश के नौजवानों पर 12 साल में जो तबाही थोपी है उसकी दोहरी मार बिहार के नौजवान झेल रहे हैं क्यों कि यहां भी डबल इंजन के नाम पर डबल बुलडोजर की सरकार चल रही है। नौजवानों के रोजगार के अवसरों को छीन कर उन्हें कॉरपोरेट के लिए सस्ते में काम करने के लिए मजबूर बनाने का काम बदस्तूर जारी है। आउटसोर्सिंग कंपनियों के माध्यम से प्राइवेट ही नहीं सरकारी संस्थानों में भी कर्मी भर्ती किए जा रहे हैं जिन्हें न्यूनतम मजदूरी से भी कम तनख्वाह मिल रहा है जहां कोई आरक्षण भी नहीं दिया जा रहा। नौजवान जब आवाज उठा रहे हैं तो उनको जेल में डाल दिया जा रहा है।उमर-शरजील आज भी बिना किसी ट्रायल के 6 साल से जेल में बंद हैं, आज देश में रोजगार सिर्फ भाजपा आरएसएस के नफरती अभियान में बचा है। चुनाव प्रक्रिया पर कब्जे की इनकी कोशिश लगातार जारी है ताकि चुनाव की जीत की गारंटी हो सके और कॉरपोरेट घराने की सेवा किया जा सके। 4 लेबर कोड लागू कर सरकार ने लंबे समय के संघर्षों से हासिल किए गए अधिकारों को छीन लिया है। मनरेगा को खत्म करके ग्रामीण मजदूरों से रोजगार की गारंटी छीन ली गई जबकि मजदूरों की मांग मजदूरी 600 करने की थी। आगे उन्होंने कहा की बिहार चुनाव में एनडीए ने नौजवानों से 1 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। सरकार बिना देरी के रोजगार बहाली की घोषणा करे वरना नौजवान सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगा।

बैठक को संबोधित करते हुए आरवाईए के जिला अध्यक्ष आसिफ होदा ने कहा कि आज देश भर में मोदी सरकार नफरत का माहौल बनाने के लिए असंवैधानिक कदम उठा रही है। अभी हमने देखा कि जम्मू में एक मेडिकल कॉलेज को सिर्फ इस लिए बंद कर दिया गया क्यों कि उस कॉलेज में 50 में से 48 मुस्लिम विद्यार्थी पास हुए। यह बात इस सरकार को मंजूर नहीं है इसलिए कॉलेज को बंद कर दिया गया। बिहार में नौजवानों के सामने रोजगार बहुत बड़ा सवाल बना हुआ है सरकार इसके लिए कोई कदम नहीं उठा रही है बल्कि बुलडोजर चला रही है। आरवाईए को संगठित होकर इस सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करना होगा।

इस बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने कहा कि देश और समाज में हो रहे छात्र-नौजवान, मजदूर, किसान एवं महिला पर हो रहे अन्याय के खिलाफ बोलने की क्षमता नहीं है तो आप एक नौजवान नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि जिला भर में पुलिसिया दमन व फर्जी एफ. आई. आर. के खिलाफ 28 जनवरी को पुलिस अधीक्षक के समक्ष भाकपा-माले द्वारा विशाल प्रदर्शन में आरवाईए के नौजवानों की भागीदारी मजबूती से हो।

बैठक को संबोधित करते हुए आरवाईए जिला प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा आज देश के ऊपर जो हमले हो रहे हैं उसका मुकाबला नौजवान सबसे मजबूती से कर सकते हैं। इसलिए जरूरत है भाकपा-माले के युवा संगठन आरवाईए जैस क्रांतिकारी संगठन को मजबूत किया जाय।

बैठक में जिला कमिटी सदस्य राहुल कुमार, कुन्दन कुमार, अनिल कुमार, मुकेश कुमार, नयन कुमार, रोहित कुमार, तिलो तिलक सदा, नवीन कुमार, संतोश चौधरी, कमलेश कुमार, राकेश कुमार, मुरली कुमार इत्यादि उपस्थित थे।