#MNN24X7 समस्तीपुर, 31 अक्टूबर (संवाददाता)शुक्रवार को समस्तीपुर प्रखंड के विशनपुर चौक पर इंदिरा स्मारक कमिटी की ओर से देश की पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कमिटी के संयोजक ठाकुर मनोज भारद्वाज ने की, जबकि संचालन समाजसेवी डोमन राय एवं धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी राकेश कुमार ठाकुर ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो. अबु तमीम ने कहा कि आयरन लेडी के नाम से मशहूर इंदिरा गांधी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाए। उन्होंने बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर भारतीय बैंकिंग प्रणाली को सशक्त बनाया और हरित क्रांति के माध्यम से देश को खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया।
समाजसेवी राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि इंदिरा गांधी ने महिलाओं को समान अधिकार दिलाने के लिए कई कानून बनाए और खेतिहर महिला मज़दूरों को पुरुषों के समान वेतन देने का प्रावधान लागू किया। उन्होंने 1971 में पूर्वी पाकिस्तान की आज़ादी के संघर्ष में भारत का नेतृत्व किया, जिससे बांग्लादेश का निर्माण हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संयोजक ठाकुर मनोज भारद्वाज ने कहा कि इंदिरा गांधी ने सियाचिन पर भारत का नियंत्रण स्थापित करने के लिए ऑपरेशन मेघदूत को अंजाम दिया और 1974 में सफल परमाणु परीक्षण कर भारत को विश्व पटल पर नई पहचान दिलाई।
इस मौके पर समाजसेवी अंजनी मिश्रा, सरोज सिंह, रंजन शर्मा, रंजीत कुमार रंभू, संदीप सरकार, परमानंद मिश्रा, विश्वनाथ हजारी, बच्चा बाबू गुरु, सूरज राम, रामनारायण शर्मा, निलेश श्रीवास्तव, रवि आनंद, मो. परवेज आलम, मो. बशीर अहमद, मो. आसिफ इकबाल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर भी उन्हें नमन कर उनके देश एकीकरण में योगदान को याद किया।

 
      