किसान प्रतिनिधि की उपस्थिति में जांच कर कालाबाजारियों पर हो कारवाई अन्यथा आंदोलन -ब्रहमदेव।
दुकानदार दुकान के बजाय अपने घर, गोदाम आदि अन्यत्र जगहों पर छुपा रखा है डीएपी- किसान।
दुकानदार नैनो यूरिया, जिंक आदि खाद लेने को किसान को करते मजबूर- किसान।
#MNN24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 17 नवंबर, नगर-प्रखंड क्षेत्र में डीएपी खाद समेत अन्य उर्वरक निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर बेचने की शिकायत किसानों द्वारा मिल रही है।

इस बाबत सोमवार को अखिल भारतीय किसान महासभा एवं भाकपा माले की टीम सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह एवं राजदेव प्रसाद सिंह के नेतृत्व में ताजपुर बाजार क्षेत्र के उर्वरक दुकानों में जाकर उर्वरक उपलब्धता एवं कीमत का जायजा लिया।
मौके पर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि दर्जनों दुकानदार उर्वरक नहीं होने का बहाना बनाया। दुकानदार की तालिका सूची पर भी उपलब्धता शून्य दर्ज पाया गया लेकिन रास्ते में किसानों को उर्वरक ले जाते देखा गया। पूछने पर किसान ने बताया कि 19 सौ रूपये में कहीं से लाकर दुकानदार दिया है।
उन्होंने कहा है कि 1350 रूपए का पारस डीएपी खाद 18 सौ से लेकर 2 हजार रूपए में कृषि पदाधिकारी की मिलीभगत से बेचा जा रहा है। विरोध करने पर दुकानदार उर्वरक देने में मना कर बैरंग लौटा देते हैं।
किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने कहा है कि हम अन्नदाता है। खेती-किसानी हमारा जीवन है। हमें सरकारी मूल्य से 5 सौ रूपए अधिक देने को मजबूर किया जा रहा है साथ ही जिस खाद की जरूरत नहीं है वह खाद भी लेने को मजबूर किया जा रहा है। जबरदस्त नैनो यूरिया, जिंक आदि खाद दे दिया जाता है। यह हमारे साथ अन्याय है।
नेताद्वय ने तत्काल डीएपी खाद समेत अन्य जरूरतमंद खाद उचित कीमत पर उपलब्ध कराने, खाद दुकिनों में खाद की उपलब्धता की जांच करने, कालाबाजारियों पर कारवाई करने अन्यथा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।
