#MNN@24X7 आज दिनांक 24 जनवरी 2025 को कल्याणपुर प्रखंड के सैदपुर में एकता युवा मंडल द्वारा मेरा युवा भारत,समस्तीपुर द्वारा जननायक भारतरत्न कर्पूरी ठाकुर के 101वे जयंती समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व संस्थापक के एकता युवा मंडल के मोहम्मद एजाज व मंच का संचालन युवा कवि शिवम सरोज कुमार ने किया।

कार्यक्रम के अध्यक्षता एकता कोचिंग सेंटर के निर्देश जयप्रकाश कुमार ने किया कार्यक्रम की शुरुआत में कर्पूरी ठाकुर जी के तेलचित्र पर माल्यार्पण किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निर्देश सर्वेंद्र प्रताप सिंह, नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर जिला युवा अधिकारी श्री अमित कुमार, नेहरू युवा केंद्र के लेखपाल केदारनाथ कुमार, नमामि गंगे के डीपीओ निजेश कुमार, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पूसा के रौशन कुमार आदि लोग मौजूद थे। अतिथि का स्वागत गीत से स्वागत किया गया उसके बाद विभिन्न युवाओं ने जननायक कर्पूरी ठाकुर पर अपना टिप्पणी को रखा राज्य निर्देशक के द्वारा युवाओं को सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि को माला शॉल पाग और पौधा देकर सम्मानित किया गया। अंत में मसाल जुलूस सैदपुर चौक तक निकल गया।

मौके पर शिक्षक संजीव कुमार आदित्य कुमारी संगम कुमारी कोमल कुमारी इनायतुल्लाह इनामुल्लाह नेहा कुमारी आदि लोग मौजूद थे।