#MNN24X7 समस्तीपुर, 16 जुलाई, गत रात्री की वर्षा से समस्तीपुर शहर का विवेक-विहार मुहल्ला जलमग्न। नाले के टूटे स्लैब में कई लोग, वाहन गिरे। लोगों को घर से निकलना हुआ मुश्किल।

भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि वर्षा ने नगर निगम द्वारा नाला उड़ाही के नाम पर करोड़ों रूपये डकारने का नगर निगम का पोल खोलकर रख दिया है।माले नेता ने कहा है कि विवेक विहार मुहल्ला का जलजमाव तो सिर्फ एक बानगी है।

समस्तीपुर शहर के अधिकांश मुहल्ला मसलन आदर्शनगर, आजादनगर, काशीपुर, बारह पत्थर, कृष्णापुरी, मुसापुर आदि का यही हाल है। उन्होंने कहा है कि सरकार को सिर्फ नगर निकाय से टैक्स वसूली से मतलब है, मुहल्ला में नाला निर्माण, सड़क निर्माण, जलनिकासी, पेयजल, प्रकाश सुविधा आदि से कुछ भी लेना-देना नहीं है।