-अच्छे कार्यशैली को देखते हुए कुलपति ने दुबारा दिया डीडीई का दायित्व!
#MNN@24X7 दरभंगा, लनामिवि दरभंगा के कुलपति ने पत्र जारी कर डॉ एच.के. सिंह को दुबारा डीडीई के निदेशक का दायित्व सौंपा है।
डॉ सिंह के द्वारा पूर्व में दिए अच्छे कार्यशैली की परिचय को देखते हुए कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार ओझा को दूरस्थ शिक्षा निदेशक के अतिरिक्त दायित्व से मुक्त कर दिया है। बता दे कि डॉ. ओझा के अतिरिक्त दायित्व की वजह से छत्रों का कार्य लंबित हो रहा था।