पुस्तकालय ज्ञान का घर है-बंदना सिंह।

शिक्षाहित के लिए कम पैसे में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास- प्रवीण कुमार।

#MNN24X7 समस्तीपुर, 15 नवंबर महिला अधिकार कार्यकर्ता सह समाजसेवी बंदना सिंह एवं आभा प्रवीण ने शहर के विवेक -विहार मुहल्ला में शनिवार को माइंड नेस्ट स्टडी हब ऑनलाइन पुस्तकालय का उद्घाटन किया।

मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं गणमान्य अतिथियों को संबोधित करते हुए उद्घाटनकर्ता बंदना सिंह ने कहा कि पुस्तकालय ज्ञान का घर है। यह शांत वातावरण में अध्ययन, शोध और पढ़ने का केंद्र है। पुस्तकालय में सभी वर्गों के लोगों को ज्ञान पाने का समान अवसर मिलता है। यह साक्षरता, विद्वता एवं आजीवन शिक्षा को बढ़ावा देता है और यह समस्तीपुर का अपडेट पुस्तकालय में ये सारे गुण और सुविधाएं मौजूद हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि यहां आकर बेहतर शिक्षा प्राप्त करने की दिशा में कदम उठाएं।

मौके पर पुस्तकालय के संचालक सेवानिवृत्त बैंककर्मी प्रवीण कुमार ने कहा का आज के गुगल के समय में बेहतर शिक्षा के लिए एक अपडेट पुस्तकालय की जरुरत महसूस की जा रही थी और इसी को देखते हुए शिक्षाहित में कम खर्च में अध्ययन-अध्यापन को बेहतर वातावरण उपलब्ध करने का कोशिश किया गया है।

मौके पर स्तुति सिंह, अनामिका कुमारी, मनीषा कुमारी, अभिनव कुमार, समाजसेवी पवन महतो, सुभाष चन्द्र मिश्र, भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे।