#MNN24X7 समस्तीपुर कल 26 जनवरी को के.ई.हाई स्कूल के मैदान में काशीपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में एस.के.इंटरटेनमेंट ने नीतीश इलेवन फतेपुर को 42 रन से पराजित कर कप पर कब्जा किया l पहले बैटिंग करते हुए एस.के.इंटरटेनमेंट ने 15 ओवर में 142 रन बनाए l जबाब में नीतीश इलेवन फतेपुर मात्र 100 रन ही बना सकी l

अपने सम्बोधन के क्रम में बिहार विधान सभा के पूर्व मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि खेल और स्पोर्ट्स हमारे लिए बहुत ही लाभदायक हैं क्योंकि वे हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करना और लगन सिखाते हैं। खेलना हमें, आत्मविश्वास के स्तर का निर्माण करना और सुधार करना सिखाता है। यदि हम खेल का नियमित अभ्यास करें, तो हम अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सकते हैं।

उन्होंने कहा कि यह हमें जीवन में अधिक अनुशासित, धैर्यवान, समयबद्ध और विनम्र बनाता है। यह हमें जीवन में सभी कमजोरियों को हटाकर आगे बढ़ना सिखाता है। यह हमें बहादुर बनाता है, और चिड़चिड़ेपन व गुस्से को हटाकर खुशी का अहसास देता है। यह हमें शारीरिक रुप से तंदरुस्त और मानसिक आराम प्रदान करता है, जिससे कि हम सभी समस्याओं से आसानी से निपट सकें। फाइनल का मैंन ऑफ द मैच छोटू कुमार तथा मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार प्रशांत पटेल को दिया गया l

विजेता टीम को बिहार विधानसभा के पूर्व मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने पल्सर 125 सीसी मोटर साइकिल तथा विजेता कप प्रदान किया किया l उप विजेता टीम को जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, प्राचार्य ललित कुमार घोष तथा पूर्व प्राचार्य भुनेश्वर राम ने इलेक्ट्रिक स्कूटर व अप विजेता ट्राफी प्रदान किया l

मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, प्राचार्य ललित कुमार घोष, पूर्व प्राचार्य भुनेश्वर राम, खेल प्रेमी प्रेम वर्धन, मोनू, बाला जी, सोनू कुमार, सैयद फैसल आलम मन्नू, पटना बी.डी कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डाo रजनीश कुमार, उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद, मोo रहमान, सत्य वर्धन, विक्रम कुमार, आर्यन, राजू, संदीप कुमार चिंटू सहित हजारों दर्शक भी मौजूद थे l