विशेष रिपोर्ट | मैथिली न्यूज नेटवर्क
सब्जी व्यवसाय को इमरजेंसी सेवा में शामिल किया जाए, गाड़ी पकड़ने पर रोक लगे — सुरेंद्र प्रसाद सिंह।
चुनाव किसानों के लिए बनी मुसीबत — ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह
#MNN24X7 ताजपुर (समस्तीपुर), 30 अक्टूबर, बिहार विधानसभा चुनाव किसानों के लिए बर्बादी का सबब बन गया है। सब्जी मंडियों में खरीदार नहीं पहुंच रहे हैं, क्योंकि चुनावी कार्य के नाम पर प्रशासन गाड़ियाँ पकड़ रहा है। इससे सब्जियों की कीमतें धड़ाम हो गई हैं और किसान भारी नुकसान झेल रहे हैं।

गुरुवार को किसानों की शिकायत पर अखिल भारतीय किसान महासभा के मनोज कुमार सिंह, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह और सुबोध कुमार ने भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मोतीपुर सब्जी मंडी का दौरा किया। साथ ही उन्होंने व्यापारियों, किसानों और गद्दीदारों से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया।

किसानों ने बताया कि उत्तर प्रदेश, झारखंड, पटना आदि जगहों के व्यापारी हर दिन मोतीपुर मंडी आते थे, लेकिन चुनाव के चलते छपरा, भागलपुर सहित कई जिलों में गाड़ियाँ पकड़े जाने की खबरों से व्यापारी डर गए हैं और मंडी आना बंद कर दिए हैं।

इस कारण सब्जियों की कीमतों में भारी गिरावट आई है —
फूलगोभी ₹10-12 किलो
बंधा गोभी ₹10-12 किलो
बैंगन ₹15 किलो
मूली ₹10-15 किलो
परवल ₹20 किलो
धनिया पत्ता ₹50 किलो
मिर्ची ₹50 किलो
कद्दू ₹10 प्रति पीस

बावजूद इसके, अधिकतर किसानों की सब्जी मंडी में ही पड़ी रह गई। भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने मांग की है कि सब्जी व्यवसाय को इमरजेंसी सेवा में शामिल किया जाए और सब्जी लाने-ले जाने वाली गाड़ियों को चुनावी कार्य के लिए पकड़ने पर रोक लगाई जाए, ताकि किसानों की आजीविका पर संकट न आए।
