#MNN24X7 ताजपुर/समस्तीपुर 3 नवंबर, भाकपा माले ने ताजपुर नगर परिषद के वार्ड 25, 26, 27 समेत कस्बे आहर, फतेहपुर, रामापुर महेशपुर, रहीमाबाद आदि क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर मोरवा विधानसभा के महागठबंधन के राजद उम्मीदवार रणविजय साहू एवं समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र से अख्तरूल इस्लाम शाहीन का चुनाव चिन्ह लालटेन छाप को भारी मतों से जीताने की अपील मतदाताओं से की।

अभियान का नेतृत्व भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह कर रहे थे जबकि साथ में भाकपा माले के प्रभात रंजन गुप्ता, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, शंकर महतो, मनोज कुमार सिंह, ललन दास, संजीव राय, मुंशीलाल राय आदि मौजूद थे।

मौके पर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि 20 साल की भाजपा-जदयू की नीतीश सरकार में जनता को बगैर घूस एक भी योजना का लाभ नहीं मिलता है। चाहे मनरेगा में योजना का सवाल हो, राशन कार्ड बनाने एवं नाम जोड़ने का स्वाल हो या फिर आवास योजना का सवाल हो, सभी जगह बिना नजराना दिये कोई लाभ नहीं मिलता है। अंचल, प्रखंड, मनरेगा, थाना आदि में भ्रष्टाचार व्याप्त है। भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर उलटे शिकायतकर्ता को प्रताड़ित किया जाता है। भूमाफिया निरिह लोगों को परेशान कर रहे हैं। हत्या-अपराध कि घटनाओं से दिनदहाड़े लोग डरे-सहमे रहते हैं।

ऐसी स्थिति में सरकार बदलना जरूरी है। माले नेता ने मतदाताओं से मोरवा एवं समस्तीपुर समेत जिले के सभी दस विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में भारी मतदान कर विजयी बनाने की अपील की ताकि महागठबंधन की जनसारोकार की समस्या का समाधान करने वाली सरकार का गठन हो सके।