जला ट्रांसफार्मर बदलने के लिए भी आंदोलन करना पड़ता है-ब्रहमदेव प्रसाद सिंह।

#MNN24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 14 जुलाई, विधुत व्यवस्था का निजीकरण के बाबजूद जला ट्रांसफार्मर बदलने के लिए आंदोलन करना पड़ता है। विधुत विभाग के सेंट्रल स्टोर में बकौल विधुत मिस्त्री 2 सौ केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं है। लंबी लड़ाई के बाद सोमवार की संध्या मोतीपुर -ताजपुर विश्वकर्मा चौक वार्ड 26 का जला ट्रांसफार्मर बदल दिया गया। इससे उपभोक्ताओं में खुशी देखी गई। बड़ी संख्या में उपभोक्ता बंद जलापूर्ति, धनरोपनी चालू होने की उम्मीद लेकर ट्रांसफार्मर स्थल पर पहुंचकर ट्रांसफार्मर इंस्टालेशन कार्य में सहयोग कर खुशी व्यक्त किया।

इस बाबत जानकारी देते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं किसान नेता ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने जला ट्रांसफार्मर बदलने को आंदोलन की जीत बताते हुए आमजनों से सहमति प्राप्त कर 15 जुलाई को मुख्यमंत्री के समस्तीपुर आगमन पर ताजपुर में नेशनल हाईवे जाम आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा की।

नेताद्वय कहा है कि ओवरलोड के कारण लगातार ट्रांसफार्मर जलने की घटना पर रोक के लिए विश्वकर्मा चौक एक और अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने का अधिकारियों के द्वारा आश्वासन दिया गया है, उसे पूरा किया जाये अन्यथा पुनः आंदोलन शुरू किया जाएगा।