*जला ट्रांसफार्मर नहीं बदलने से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने जुलूस निकालकर ऊर्जा मंत्री का पूतला फूंका*
ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर 15 जुलाई को भाकपा माले करेगी नेशनल हाईवे पर प्रदर्शन- सुरेंद्र प्रसाद सिंह।
विधुत आपूर्ति बंद रहने से जलापूर्ति, धनरोपनी एवं व्यवसाय प्रभावित- ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह।
ओवरलोड घटाने को एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाएं विभाग- राजदेव प्रसाद सिंह।
सरकार के 24 घंटे के अंदर जला ट्रांसफार्मर बदलने का आदेश का नहीं हो रहा पालन- शंकर महतो।
#mnn24x7 ताजपुर/समस्तीपुर 13 जुलाई, नगर परिषद क्षेत्र के मोतीपुर वार्ड 26 स्थित नेशनल हाईवे के विश्वकर्मा चौक स्थित 2 सौ केवीए का ट्रांसफार्मर जलने के तीन दिनों बाद भी विधुत विभाग द्वारा नहीं बदले जाने से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने भाकपा माले के बैनर तले मोतीपुर खैनी गोदाम से जुलूस निकाला। अपने-अपने हाथों में मांगों से संबंधित तख्तियां, झंडे, बैनर लेकर नारे लगाते हुए जुलूस विश्वकर्मा चौक जला ट्रांसफार्मर स्थल पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।
सभा की अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने की। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ट्रांसफार्मर जले रहने से ऊमस भरी गर्मी में पंखा से लेकर जलापूर्ति बाधित है। सीएसपी, मोबाइल कार्य, फर्नीचर कार्य, धनरोपनी आदि प्रभावित है।
उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर ओवरलोड के कारण कई दिनों से खराब चल रहा था जिससे शुक्रवार को विधुत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गया। मिस्त्री द्वारा चेक करने पर ट्रांसफार्मर का जल जाना बताया गया है। भाकपा माले द्वारा भी विधुत अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, मिस्त्री आदि को जला ट्रांसफार्मर बदलने का मांग किया गया। बाबजूद इसके तीन दिनों में भी जला ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया।
भाकपा माले के प्रखंड कमिटी सदस्य राजदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि अविलंब ट्रांसफार्मर बदलकर बंद विधुत आपूर्ति चालू नहीं की गई तो 15 जुलाई को 11 बजे से ताजपुर नेशनल हाईवे पर प्रदर्शन व चक्का जाम करेगी।
अंत में ऊर्जा मंत्री का पूतला फूंककर विरोध जताया गया। मौके पर शंकर महतो, भोला शर्मा, अर्जुन शर्मा, मकसुदन सिंह, रामबाबू सिंह, रविन्द्र प्रसाद सिंह, अमर कुमार सिंह, सुखदेव सिंह, संजीव कुमार, लालबहादुर सिंह, जवाहर सिंह, रंजीत सिंह, मोतीलाल सिंह कैलाश सिंह, संजय कुमार, नागेन्द्र शर्मा,अनिल शर्मा, मुकेश कुमार, महेश्वर शर्मा, गनौर सिंह, कुशेश्वर शर्मा, कृष्णा देवी, सविता देवी, रामदुलारी देवी, जिलेविया देवी, सीता देवी, शिवकुमारी देवी, शैल देवी, मीना देवी, मोतीलाल सिंह, धीरेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे।