विवेक -विहार, काशीपुर, मोहनपुर, बारह पत्थर आदर्शनगर, आजादनगर आदि मुहल्ला जलप्लावित।
करोड़ों रूपये की लागत से बन रहा आदर्शनगर-धुरलख-बांदे एवं धर्मपुर-कर्पूरीग्राम नाला अधूरा।
#MNN24X7 समस्तीपुर, 31 अक्टूबर, मोन्था तुफान के बारिश से नगर निगम के विवेक-विहार, काशीपुर, मोहनपुर, बारह पत्थर, सरोजनी गली, कुशवाहा रोड, आदर्शनगर, आजादनगर आदि मुहल्ला जलप्लावित है। इससे स्थानीय नागरिको, वाहन चालकों आदि को घोर परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क पर जल जमाव रहने से टूटे स्लैब एवं नाले में कई लोगों को गिरकर घायल होने की सूचना है।
जलजमाव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि जल जमाव के जिम्मेवार 20 वर्षों की नीतीश सरकार एवं सरकारी भ्रष्टाचार है। उन्होंने कहा का नाला निर्माण, सड़क निर्माण, स्लैब निर्माण आदि योजना आकंठ भ्रष्टाचार का शिकार है। समय सीमा बीत जाने के बाबजूद सोनवर्षा-धुरलख, धर्मपुर-कर्पूरीग्राम आदि नाला अधूरा पड़ा है। नाला उड़ाही का कार्य रजिस्टर पर ही पूरा कर लिया जाता है। फलस्वरूप हल्की वर्षा में भी शहर के दर्जनों मुहल्ला जल जमाव के चपेट में आ जाता है।
माले नेता ने टूटे नाले, स्लैब, सड़क का निर्माण कर संपूर्ण नाले की उड़ाही कर स्थाई तौर पर जल निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है।

 
      