#MNN24X7 समस्तीपुर, 24 नवंबर, शहर के मगरदही वार्ड नंबर 34 क्रांति होटल के पीछे स्थित जेनरेटर सेवा स्थल से हजारों रूपए की सामान चोरी का 463/28 एफआईआर 22 नवंबर को मुफस्सिल थाना में दर्ज की गई है।
पेशे से जेनरेटर संचालक पीड़ित आवेदक ने बताया कि अज्ञात चोरों ने यात्री में उनके जेनरेटर सेवा स्थल के चदरा के एस्बेस्टस को टेढ़ा कर जेनरेटर रूम से पंखा, मोटर, मिक्सी, काॅपर एवं एल्यूमीनियम तार, कुकर, कराही, गमला, मोबिल, रिंच, पीलाश, सिलिंडर, देगची आदि कुल करीब पौने दो लाख रुपए के सामान की चोरी कर ली।
उन्होंने एफआईआर में अज्ञात चोरों द्वारा घटना को अंजाम देना बताया। उन्होंने घटना की चर्चा करते हुए कहा कि स्व० रवींद्र कुमार की पत्नी मधु कुमारी से 10 धूर जमीन किराये पर लेकर जेनरेटर सेवा आपूर्ति करने के साथ विधुत सामानों का मरम्मत करता हूं। चुकी मकान मालिक से उनका मुकदमा चल रहा है। उनके भय से जान पर खतरा के कारण न तो वे और न ही उनके स्टाफ जेनरेटर स्थल पर सोते हैं। अकेला पाकर अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया। उन्होंने थानाध्यक्ष से अपील की है कि घटना की जांच कर मामले का भंडाफोड़ करें एवं चोरी की गई सामान बरामद कर उनकी सहायता करें
