#MNN24X7 समस्तीपुर जुलाई के महीने का पहला दिन यानी 01 जुलाई भारत में डॉक्टर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत में 01 जुलाई को “डॉक्टर्स डे ” इसलिए मनाया जाता है क्योकि इस दिन भारत के प्रसिद्ध चिकित्सक डाo ￰विधानचंद्र राय का जन्म हुआ था। वे पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री के रूप में भी जाने जाते है। उन्हें “भारत -रत्न ” से भी सम्मानित किया गया था। डॉक्टर्स की बहुमूल्य सेवा , भूमिका और महत्व के बारे में आम -जन को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान के “वार्षिक उत्सव ” के रूप में राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस मनाया जाता है। ये बाते कल समस्तीपुर विकास मंच के संयोजक सह स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर एवं एथेलेटिक्स संघ के जिलाध्यक्ष मोo रिजुऊल इस्लाम रिज्जू उर्फ बाबा ने समस्तीपुर विकास मंच के द्वारा आयोजित “डॉक्टर्स डे समारोह” के मौके पर कही।

इस अवसर पर समस्तीपुर विकास मंच के द्वारा जितवारपुर चांदनी चौक पर दो हजार से अधिक राहगीरों के बीच रूह आफजा शर्बत वितरित किया गया तथा ग्रामीण चिकित्सकों को सम्मानित भी किया गया।

मौके पर एथेलेटिक्स संघ के जिलाध्यक्ष मोo रिजुऊल इस्लाम रिज्जू उर्फ बाबा, समस्तीपुर विकास मंच के संयोजक सह स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि, राकेश कुमार ठाकुर, पूर्व मुखिया चंदन कुमार, टाटा बैटरी के वितरक हरेंद्र कुमार, समाजसेवी मोo परवेज आलम, विकास मंच के सह संयोजक मनोज कुमार राय, रंजीत कुमार रंभू, मौजेलाल सिंह, रामयतन राय, कनीय अभियंता राजेश कुमार, उत्कर्ष बैंक के रीजनल मैनेजर रवि आनंद, राजद नेता जयलाल राय, व्यवसायी सूरज साह, अधिवक्ता मोo शाहिद हुसैन, ट्रेड यूनियन नेता एस.के.निराला, प्रमोद कुमार पप्पू, झंडू के स्टॉकिस्ट केशव कुमार सोनू, सूरज यादव, अभिषेक कुमार, विनोद राय, राजू यादव, विजय यादव, संदीप सरकार, राजेश्वर महतो, रामलौलीन राय, महेश दास आदि मौजूद थे।