एक वार्ड के मतदाताओं का नाम 2-3 बूथों पर, मतदान प्रतिशत होगा प्रभावित- ब्रहमदेव प्रसाद सिंह।

बूथ चलो अभियान के तहत भाकपा माले ने समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र मोतीपुर बूथ संख्या 303 का मतदाता सूची का सामूहिक अध्ययन कर त्रृटी सुधार की मांग की

#mnn24x7 ताजपुर/समस्तीपुर, 8 अगस्त
बूथ चलो अभियान के तहत भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र का मोतीपुर बूथ संख्या 303 का मतदाता सूची का शुक्रवार को सामूहिक अध्ययन कर गड़बड़ियों को सुधारने की मांग की। मौके पर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, किसान नेता ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, शंकर महतो, शिवनंदन प्रसाद सिंह, महावीर प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे।

मौके पर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि अन्य बूथों की तरह बूथ संख्या 303 का मतदाता सूची में कई प्रकार की खामियां हैं मसलन क्रमांक 31 पर शोभा देवी (35) पति राजकुमार साह, मकान संख्या 3 दर्ज है जबकि इसी मतदाता का नाम शोभा देवी (35) पति राजकुमार, मकान संख्या 3 पुनः क्रमांक 32 पर दर्ज है। उन्होंने कहा कि वार्ड 26 का मतदान केंद्र संख्या 304 है जबकी दर्जनों मतदाताओं का नाम करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नगर परिषद क्षेत्र के पंचायत भवन बूथ संख्या 303 पर दर्ज है। इसी तरह बूथ संख्या 303 से संबंधित मतदाताओं का नाम 304 पर दर्ज है। ऐसे ही मामले बूथ संख्या 305 एवं 306 पर है। इस बूथ के बेरोजगार युवक, मजदूर रोजगार के सिलसिले में दूसरे राज्यों में रहते हैं। ऐसे लोगों का बड़ी संख्या में मतदाता सूची से काटे गये हैं। इस बूथ पर कुल मतदाता 637 है जबकि 86 मतदाताओं का नाम दोनामी, मृत, पलायन आदि बताकर काटा गया है। एक परिवार के मतदाताओं के मकान संख्या को कई भागों में बांट दिया गया है। नाम, पिता, पति आदि के नामों में त्रृटी पाया गया है।

उन्होंने चुनाव आयोग मांग किया है कि पारदर्शी तरीके से जांच करते हुए “एक भी वास्तविक मतदाताओं का छूटे नहीं और फर्जी मतदाताओं का नाम वोटरलिस्ट में जुड़े नहीं” के तर्ज पर मतदाता सूची का तमाम त्रृटी मसलन नाम, पिता, पति, वार्ड, मकान संख्या आदि में सुधार किया जाये। उन्होंने कहा कि गड़बड़ी सुधार करने की मांग संबंधित बीएलओ से मिलकर भी किया गया है।