बड़ी भागीदारी से मानव श्रृंखला को सफल बनाने को लेकर चलाया गया जनसंपर्क अभियान।
थूककांड के आरोपी बीडीओ को सस्पेंड करने से कम स्वीकार नहीं-माले।
डीएम-एसडीओ के अलावे माले ने स्थानीय अधिकारियों को दिया आवेदन।
#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 23 जनवरी भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जीवन भर गरीबों की मान-सम्मान को लेकर लड़ते रहे। मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने दलितों-गरीबों की इज्जत-आबरू की रक्षा के लिए कई कदम उठाए जो गरीबों के सम्मानपूर्ण जीवन जीने में मिल का पत्थर साबित हुआ। सम सब के लिए गौरव की बात है कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के कर्मभूमि रहे ताजपुर (1972 तक विधानसभा क्षेत्र था और कर्पूरी ठाकुर यहीं से चुनाव लड़ते व जीतते थे) से हैं।
लेकिन ताजपुर के बदमिजाज बीडीओ गौरव कुमार ने जेल भेजने का डर दिखाकर बंगरा के चितरंजन कुशवाहा द्वारा फेंका गया थूक को झारू से साफ करवाया, पानी से धुलवाया फिर सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाया फिर पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना से कर्पूरी ठाकुर की धरती ताजपुर अपमानित, शर्मशार और कलंकित हुआ है। सारी घटनाएं सीसीटीवी में दर्ज है।घटना को लेकर ताजपुर वासियों में आक्रोश है। पीड़ित नाबालिग ने जिलाधिकारी को आवेदन भी दिया है। लोग बीडीओ को सस्पेंड करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन घटना के सप्ताह भर हो गया न्याय मिलने की बात तो दूर है, किसी अधिकारियों ने मुंह तक नहीं खोला।
इसके खिलाफ न्याय की मांग पर ताजपुर वासी 24 जनवरी को 10.30 बजे से एनएच राजधानी चौक पर मानव श्रृंखला बनाएगी। इसमें भाकपा माले समेत कई संगठनों के लोग भाग लेंगे। माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने ताजपुर वासियों से उक्त कार्यक्रम में भाग लेकर सफल बनाने की अपील ताजपुर वासियों से की है।
दूसरी ओर भाकपा माले की एक टीम प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के अलावे प्रभात रंजन गुप्ता, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, मो० एजाज, आसिफ होदा, राजदेव प्रसाद सिंह, मो० ज़ुबैर, मो० कयूम आदि ने स्थानी अधिकारियों को उक्त कार्यक्रम एवं मांग से संबंधित आवेदन भी सौंपा। कार्यक्रम की सफलता को लेकर भाकपा माले नेताओं द्वारा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।