13 जुलाई को पटना के रवींद्र भवन में स्थापना सम्मेलन में प्रभात रंजन गुप्ता को चुना गया व्यवसायी महासंघ का राज्य परिषद सदस्य।
#MNN24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 14 जुलाई,
ताजपुर के मिठाई व्यवसायी सह भाकपा माले प्रखंड कमिटी सदस्य सह खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता व्यवसायी महासंघ के राज्य परिषद सदस्य चुने गये।
इस आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि 13 जुलाई को पटना के रवींद्र भवन में बिहार के व्यवसायियों का स्थापना सम्मेलन में प्रभात रंजन गुप्ता को व्यवसायी महासंघ राज्य परिषद का सदस्य चुना गया। वे नवचयनित महासंघ के राज्य अध्यक्ष सह भाकपा माले सांसद सुदामा प्रसाद एवं सचिव शंभुनाथ मेहता मार्गदर्शन में समस्तीपुर के व्यवसायियों की सुरक्षा, सम्मान, समस्याओं एवं अस्तित्वों के सवालों को प्रमुखता से जिला प्रशासन एवं सरकार के समक्ष उठाएंगे।
प्रभात रंजन गुप्ता को महासंघ के राज्य परिषद सदस्य चुने जाने पर किसान नेता ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह, ललन दास, संजीव राय, आरवाईए के जिला अध्यक्ष आसिफ होदा, आरवाईए नेता मो० एजाज, मुकेश कुमार गुप्ता, भाकपा माले प्रखंड कमिटी सदस्य शंकर महतो, मुंशीलाल राय, मो० गुलाब, मो० क्यूम, मो० शकील, ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह आदि ने बधाई दिया है।