दुर्घटना में मौत को बार-बार छुपाने की कोशिश निंदनीय- माले।
मृतक के परिजनों को 10 लाख रूपये मुआवजा मिले-प्रभात रंजन गुप्ता।
#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर 13 दिसंबर, सरसौना स्थित सीमेंट फैक्ट्री में गत रात्रि बैक किये जा रहे ट्रक एवं दीवार के बीच दबने से झारखंड के एक मजदूर की मौत हो गई।
जानकारी मिलने पर भाकपा माले की एक टीम प्रभात रंजन गुप्ता के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंचने की कोशिश की लेकिन फैक्ट्री प्रबंधक के इशारे पर उन्हें रोक दिया गया। टीम ने स्थानीय लोगों से मिलकर घटना की जानकारी प्राप्त की।
भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रबंधक घटना की जानकारी प्रशासन को दिये बगैर घटना को छुपाने की कोशिश की। इससे पहले भी दुर्घटना में हुई मौत को छुपाने की कोशिश की गई थी।यह प्रबंधक का गैर जिम्मेदाराना कारवाई है। इसकी उच्च स्तरीय जांच कर प्रबंधक पर पुलिस प्रशासन एफआईआर दर्ज करें एवं मृतक के परिजनों को 10 लाख रूपये मुआवजा दे।
माले नेता ने प्राप्त जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि फैक्ट्री में आधे-अधूरे कार्य हुए हैं। इससे वाहनों के आवागमन एवं आगे-पीछे करने में समस्या आती है। फैक्ट्री में कम पैसे अकुशल मजदूर से कार्य कराये जाते हैं। उन्होंने फैक्ट्री के अधूरे कार्यों को पूरा करने तथा मजदूर को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था करने की मांग की है।