19 जुलाई को ग्रामीण करेंगे ताजपुर- समस्तीपुर मार्ग पर प्रदर्शन- प्रभात रंजन गुप्ता।

#MNN24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 17 जुलाई, ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के मोतीपुर रामदयाल चौक स्थित ट्रांसफार्मर जला पड़ा है। इससे जलापूर्ति बंद है। ग्रामीणों में भीषण पेयजल संकट है। ऊमस भरी गर्मी में ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं लेकिन विभाग चीर निद्रा में सोई हुई है।

स्थानीय लोगों के बुलावा पर गये भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता आदि ने स्थानीय लोगों से उनकी समस्याओं को सुना। अंत में ग्रामीणों ने तय किया कि यथाशीघ्र ट्रांसफार्मर बदलकर विधुत आपूर्ति बहाल नहीं किया जाता है तो विभागीय अक्रमन्यता के खि 19 जुलाई को ट्रांसफार्मर स्थल पर सांकेतिक सड़क जाम आंदोलन चलाया जाएगा।

नेताद्वय ने कहा का भाकपा माले जनसमस्याओं पर आंदोलन की पार्टी है। अधिकारियों के ध्यानाकर्षण को भाकपा माले आंदोलन चलाएगी।