समस्तीपुर से रिपोर्ट | मैथिली न्यूज नेटवर्क

तेजस्वी ने कहा —बेरोजगारी, महंगाई और घूसखोरी को करेंगे क्लीन बोल्ड। मैं उम्र में छोटा हूं, पर जुबान का हूं पक्का

महागठबंधन की चुनावी सभा में उमड़ा जनसैलाब।

#MNN24X7 समस्तीपुर, बुधवार (29 अक्टूबर):आज समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के हरिशंकरी हाई स्कूल मैदान में महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी अख्तरुल इस्लाम शाहीन के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “बीते 20 सालों में भाजपा और नीतीश कुमार ने बिहार की एक पूरी पीढ़ी को बेरोज़गारी, पलायन, अपराध, भ्रष्टाचार और बदहाल शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था के दलदल में धकेल दिया।”

तेजस्वी यादव ने कहा कि बेरोजगारी हम सबकी सबसे बड़ी दुश्मन है और उनकी सरकार बनने पर “हर उस परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी, जिसके घर में कोई सरकारी नौकरी नहीं है।” उन्होंने दावा किया कि अपनी पिछली 17 महीने की सरकार में 5 लाख युवाओं को नौकरी दी गई थी।

तेजस्वी ने कहा —

> “लालू जी ने सामाजिक न्याय दिलाया, अब हम आर्थिक न्याय देंगे।
बेरोजगारी, महंगाई और घूसखोरी को क्लीन बोल्ड करेंगे।
मैं उम्र में छोटा हूं, पर जुबान का पक्का हूं। जो वादा करूंगा, उसे 20 दिन के भीतर पूरा करूंगा।”

उन्होंने कहा कि अगली सरकार ‘पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई और सुनवाई’ पर आधारित होगी।
महिलाओं के लिए ‘माई-बहिन मान योजना’ की घोषणा करते हुए कहा कि उन्हें हर माह ₹2500, सालाना ₹30,000 और 5 वर्षों में ₹1.5 लाख की सहायता दी जाएगी।
VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा

> “नीतीश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है।
अब बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी।
राज्य में भय, भ्रष्टाचार और अराजकता का माहौल है।”

अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आई.पी. गुप्ता ने कहा

> “विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने क्षेत्र का चहुमुखी विकास किया है।
उन्हें भारी मतों से जीताकर तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करें।”
उन्होंने बताया कि अब संपूर्ण पान समाज और सहनी समाज महागठबंधन के साथ है।

राजद प्रत्याशी अख्तरुल इस्लाम शाहीन बोले

> “जनता के आशीर्वाद से समस्तीपुर विधानसभा के विकास मॉडल की चर्चा पूरे बिहार में है।
मैंने 15 वर्षों तक नेता नहीं, बेटा बनकर जनता की सेवा की है और आगे भी करता रहूंगा।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष व पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती ने की,संचालन माकपा नेता सत्यनारायण सिंह ने किया,जबकि धन्यवाद ज्ञापन स्थानीय मुखिया राजीव कुमार राय ने किया।अतिथियों का स्वागत विधायक शाहीन ने माला, बुके, मोमेंटो और चादर से किया।

कार्यक्रम में प्रजापति समाज के जिलाध्यक्ष प्रमोद पंडित ने तेजस्वी यादव को मिथिला की लोक परंपरा “सामा-चकेवा” भेंट कर सम्मानित किया।


📍 रिपोर्ट: मैथिली न्यूज नेटवर्क, समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र स।