#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर 2 जनवरी दबंगों ने नप क्षेत्र मोतीपुर वार्ड-26 के मुख्य सरकारी निर्माणाधीन सड़क को ईंट, बांस, बल्ला लगाकर पूरी तरह जाम कर दिया। इससे न सिर्फ राहगीर बल्कि ग्रामीणों, वाहनों का गुजरना पूरी तरह बंद है। एक पक्ष द्वारा एसडीओ को आवेदन देकर सरकारी अमीन से मापी कराने की मांग रखा था। एसडीओ द्वारा मजिस्ट्रेट, सरकारी अमीन से मापी भी करा दिया गया लेकिन उक्त पक्ष मानने से इनकार कर दिया एवं सड़क को ईंट, बांस, बल्ला से पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया। शिकायत के बाबजूद पुलिस प्रशासन सड़क नहीं खोलवा पाई।
प्रशासन के इस कार्यशैली के खिलाफ मंगलवार को ग्रामीणों ने सामाजिक कार्यकर्ता राज कुमार राय, अर्जुन शर्मा, कुशेश्वर शर्मा, रवींद्र प्रसाद सिंह, राकेश कुमार की अध्यक्षता एवं भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह के संचालन में मोतीपुर खैनी गोदाम पर महापंचायत का आयोजन किया। महापंचायत में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
महापंचायत ने शिकायती आवेदन थानाध्यक्ष, अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, अनुमंडलाधिकारी, जिलाधिकारी को देकर पुलिस प्रसाशन की देखरेख में बंद सड़क को तत्काल खोलवाने एवं सरकारी मापी के अनुसार तत्काल सड़क निर्माण कराने अन्यथा 4 जनवरी से ताजपुर अंचल कार्यालय पर सैकड़ों की भागीदारी से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन आंदोलन चलाने का फैसला सुनाया। आंदोलन के इस फैसले से उक्त तमाम अधिकारियों को लिखित आवेदन देकर अवगत करा दिया गया।