#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 24 फरवरी, बिजली के खंभे पर लाईट लगाकर ताजपुर को गुलजार करने का दंभ भरने वाला ताजपुर नगर परिषद को दिन में लाईट को बंद कर बिजली की बर्बादी रोकने की भी व्यवस्था करना चाहिए।
उक्त बातें भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि बाजार क्षेत्र के नीमचौक स्थित हाईमास्ट लाईट एवं पोल पर लगाया गया लाईट सोमवार को दिन में जलते देखा गया। स्थानीय लोगों से पूछने पर बताया गया कि यह लाईट प्रायः दिन में भी जलता रहता है। लोगों ने कहा है कि घटिया स्तर का लाईट लगाया गया है। इसमें से कुछ का सेंसर तो लगते ही खराब होने की जानकारी मिल रही है फलस्वरूप दिन में भी लाईट जलता रहता है।
भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने दिन में लाईट जलने से बिजली की हो रही बर्बादी एवं जिम्मेदार विभाग एवं कर्मी की निष्क्रियता की जांच कर कारवाई करने की मांग की है।