भाकपा माले ने चौकीदार की तत्काल गिरफ्तार कर लीकर टेस्ट कर जेल भेजने की मांग की।
मृतक के परिजन को 10 लाख रूपये मुआवजा मिले-माले।
#MNN@24X7 समस्तीपुर, 10 फरवरी, मिली जानकारी के मुताबिक नशे में धूत चौकीदार ने ठेले पर चाट खा रहा युवक का बाईक से मारा ठोकर। युवक की मौके पर हुई मौत। स्थानीय लोगों ने युवक को तत्काल उठाकर ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सक ने भी युवक को मृत घोषित कर दिया।
मामला मुसरीघरारी थाने का है। सोमवार की संध्या करीब 7 बजे बरबट्टा वार्ड नंबर 7 के निवासी राम प्रगास सिंह के 19 वर्षीय पुत्र आशुतोष कुमार ठेले पर चाट खा रहा था। अपने टीवीएस उजला बाईक से नशे में धूत मुसरीघरारी थाना के चौकीदार बथुआ बुजुर्ग नगर परिषद के निवासी स्व० जीबछ राम का पुत्र चौकीदार शंकर राम जोरदार ठोकर मार दिया। मौके पर ही युवा की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने जीवित होने की अंदेशा में ईलाज के लिए सदर अस्पताल भेज जहां चिकित्सक ने भी युवक को मृत घोषित कर दिया। सदर अस्पताल में मृतक के परिजनों के चीख- पुकार से गम का माहौल है।
मौके पर भाकपा माले के जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ललन कुमार ने कहा है कि शराब बंदी के बाबजूद चौकीदार थाने से नशे की हालत में लौट रहा था और उसकी मोटर साइकिल की ठोकर से घटना हुई। इसका मतलब है कि चौकीदार ने थाने में ही शराब का सेवन किया और उसके साथ अन्य लोगों को भी शराब पार्टी में शामिल होने की चर्चा है। ठोकर मारने के बाद चौकीदार रूककर युवक का हाल भी नहीं पूछा। माले नेताओं ने नशे में धूत चौकीदार की तत्काल गिरफ्तारी, लीकर टेस्ट कर जेल भेजने, अन्य चौकीदार के शागिर्द की जांच कर लीकर टेस्ट करने, मृतक के परिजन को 10 लाख रूपये मुआवजा देने एवं बढ़ते सड़क हादसा पर रोक लगाने की मांग की है।