#MNN24X7 समस्तीपुर सर्द पछुआ हवा के कारण बढ़ी कनकनी के बीच समस्तीपुर विकास मंच की ओर से वरीय अधिवक्ता स्व. सुरेश चंद्र ठाकुर निराला की स्मृति में रविवार को स्टेशन परिसर में सेवा कार्य किया गया। इस दौरान विकलांग, गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच लगभग दो दर्जन कम्बलों का वितरण किया गया, ताकि ठंड से राहत मिल सके।

कार्यक्रम का उद्देश्य शीतलहर से प्रभावित जरूरतमंद लोगों की मदद करना था। मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि ठंड के मौसम में समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करना मानवीय कर्तव्य है और स्व. निराला की स्मृति में किया गया यह सेवा कार्य उनके सामाजिक मूल्यों को सच्ची श्रद्धांजलि है।

इस अवसर पर समस्तीपुर विकास मंच के संयोजक राकेश कुमार ठाकुर, सह संयोजक ई. राजेश कुमार राय, समाजसेवी नीरज भारद्वाज, अधिवक्ता मो. शाहिद हुसैन उर्फ मुखिया जी, समाजसेवी मनोज कुमार राय, समाजसेवी ई. पंकज कुमार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामविनोद पासवान, उत्कर्ष बैंक के वरीय अधिकारी रवि आनंद, ट्रेड यूनियन नेता एस.के. निराला, समाजसेवी जयलाल राय, रंजीत कुमार रंभू, प्रमोद कुमार पप्पू, रामलौलीन राय, राजेश कुमार साह, पंकज ठाकुर, टुल्लू, गुलशन, गुंजन, बाबुल, मुनमुन तथा फुलटुन पासवान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कम्बल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर राहत और संतोष झलकता नजर आया।
