#MNN24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, पत्रकार रवि कुमार के गृह गांव रहीमाबाद में स्थानीय लोगों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दिवंगत पत्रकार रवि कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

बृहस्पतिवार को रहीमाबाद के स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में जुटकर भाकपा माले नेता प्रभात रंजन गुप्ता की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम के शुरू में पत्रकार रवि कुमार (15 मई 1985-1 मई 2018) की याद में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दिया। तत्पश्चात उपस्थित लोगों ने रवि कुमार की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया।

मौके पर सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सह पत्रकार मित्र सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि एक युवा समाजसेवा के लिए पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा और अपना जलवा बिखेरने लगा। वे निर्भीक पत्रकार थे जिनके जेहन में डर नाम का चीज नहीं था। रात हो या दिन जनसेवा में हमेशा तैनात रहते थे। ऐसे युवा पत्रकार का मात्र 32 साल में निधन हो जाना ताजपुर के लिए अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने विस्तारपूर्वक पत्रकार के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा की।