#MNN24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, पहुंचपथ से वंचित शाहपुर बघौनी वार्ड 7 पासवान टोला निवासी भाकपा माले के बैनर तले 24 सितंबर को जुलूस निकालकर ताजपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी के समक्ष करेंगे धरना-प्रदर्शन।

इस आशय से संबंधित स्मार-पत्र मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी गौरव कुमार एवं अंचल अधिकारी आरती कुमारी को सौंपकर यथाशीघ्र वार्ड 7 दलित-महादलित टोले में पहुंचपथ बनाने की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गई।

दूसरी ओर पहुंचपथ से वंचित मुहल्ला वासियों की एक बैठक आहूत की गई। बैठक में बड़ी भागीदारी के साथ 24 सितंबर को आहुत धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता इनौस जिला अध्यक्ष आसिफ होदा ने की। बतौर पर्यवेक्षक भाकपा माले प्रखंड कमिटी सदस्य मो० एजाज समेत सरपंच पति शाकीर हुसैन, संजू कुमार, मो० फैयाज, आशा देवी, रीना देवी, ममता देवी, कौशल्या देवी समेत बड़ी संख्या में महिला-पुरूष मौजूद थे।

बतौर अतिथि भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आजादी के करीब 77 साल बाद भी दलित-महादलित मुहल्ले में पहुंचपथ का नहीं होना अभिशाप जैसा है जबकि सरकार हरेक दलित-महादलित मुहल्ले में पहुंचपथ बना देने का स्वांग रचती है। भाकपा माले प्रखंड के सभी दलित-महादलित समेत गरीब बस्ती में पहुंचपथ का निर्माण करने के लिए संघर्ष तेज करेगी।