22 सितंबर से समस्तीपुर रेल कारखाना पर शुरू होगा अनिश्चितकालीन आमरण अनशन आंदोलन-मंच*
समस्तीपुर पेपर मील, चीनी मील की तरह खत्म नहीं होने देंगे रेल कारखाना- शत्रुघ्न राय पंजी।
#MNN24X7 समस्तीपुर, 23 जुलाई,”समस्तीपुर पेपर मील, चीनी मील की तरह रेल कारखाना खत्म होने नहीं देंगे” नारे के साथ रेल कारखाना में पीओएच डब्बा निर्माण शुरू करने, भोला टाकीज, मुक्तापुर एवं अटेरन चौक रेल गुमटी पर औवरब्रीज निर्माण कार्य शुरू करने, कर्पूरीग्राम-ताजपुर-पातेपुर-महुआ-हाजीपुर, केबल स्थान-कर्पूरीग्राम एवं दलसिंहसराय-पटोरी नई रेल लाईन को मंजूरी देने, स्टेशन से आरएमएस हटाने की साज़िश बंद करने आदि मांगों को लेकर मंगलवार की संध्या समस्तीपुर रेल विस्तार एवं विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने माधुरी चौक राम-जानकी मंदीर परिसर से जुलूस निकाला जो माधुरी चौक के आसपास का क्षेत्र भ्रमण करते हुए माधुरी चौक स्थित चौराहा पहुंचकर जुलूस सभा में तब्दील हो गया।
सभा की अध्यक्षता मंच के सदस्य सह भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। राजद के राम विनोद पासवान, शाहीद हुसैन, राकेश कुमार ठाकुर, कांग्रेस के विश्वनाथ सिंह हजारी, परमानंद मिश्र, डोमन राय, भाकपा के सुधीर कुमार देव, सुनील कुमार देव, माकपा के रघुनाथ राय, रामसागर पासवान, भाकपा माले के जीबछ पासवान, उपेंद्र राय, जीतेंद्र कुशवाहा, दीनबंधु प्रसाद, सुनील कुमार दूबे, रेल ट्रेड यूनियन के नेता अरविंद कुमार, संतोष कुमार निराला, शंकर साह, सुरेंद्र राम, विनोद शर्मा, शम्भू राय, अशोक कुमार, मनोज कुमार राय, पिंकू पासवान, आइसा के सुनील कुमार आदि ने सभा को संबोधित किया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में मंच के सदस्य सह भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि समस्तीपुर रेल कारखाना को पेपर मील, चीनी मील की तरह समाप्त करने की साज़िश चल रहा है जबकी सर्वे टीम कारखाना के लिए परित्यक्त मकान को तोड़कर जमीन को कारखाना मद में पर्याप्त माना है। पीओएच डब्बा निर्माण के लिए पूर्व में 64 करोड़ से अधिक रूपये का आवंटन भी मिल चुका है। डब्बा निर्माण का ऑर्डर भी मिल चुका है बाबजूद इसके पीओएच डब्बा निर्माण कार्य शुरू नहीं किये जाने से साज़िश की बू आ रही है। समस्तीपुरवासी सकते में हैं कि 1881 में स्थापित रेल कारखाना जो समस्तीपुर का धरोहर है, को पेपर मील, चीनी मील की तरह समाप्त करने या कहीं और स्थानांतरित करने की साज़िश तो नहीं की जा रही है।
सभा में आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन करते हुए मंच के संयोजक शत्रुघ्न राय पंजी ने कारखाना को बचाने समेत अन्य मांगों को लेकर 22 सितंबर से शुरू अनिश्चितकालीन आमरण अनशन आंदोलन में भाग लेकर समस्तीपुर वासियों से सफल बनाने की अपील की।