#MNN@24X7 समस्तीपुर आज शुक्रवार को प्रखंड राजद समस्तीपुर के तत्वावधान में प्रखंड के बेला सत्तन चौक, चकहाजी तथा सिंघिया खुर्द में सदस्यता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर 515 लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की।

अपने संबोधन के क्रम में स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने राजद की नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में चर्चा करते हुए सभी को पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि राजद समाज के हर वर्ग के हितों के लिए समर्पित है और सदस्यता अभियान के माध्यम से पार्टी को मजबूत बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है l उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पार्टी एक मजबूत विकल्प के रूप में उभर रही है। उनके अनुसार, जनता अब नीतीश सरकार की नीतियों से निराश हो चुकी है और महागठबंधन के साथ बदलाव की ओर देख रही है।

मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला पार्षद हेमन्त कुमार, राजद किसान सेल के जिलाध्यक्ष राकेश कुशवाहा, समाजसेवी रिजुउल इस्लाम रिज्जू, जिला राजद महासचिव मोo परवेज आलम, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, मीडिया प्रभारी मन्नू पासवान, युवा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव, देवशंकर राय, कमलेश साह, विशेश्वर साह, बच्चा बाबू, अंकित वर्धन, देवन राय, धर्मेन्द्र पासवान, रवि आनंद, विपीन कुमार, हरिवंश ठाकुर, महेश पासवान, प्रेम लाल पासवान, लालबाबू साह, सत्यम कुमार आदि मौजूद थे।