बीडीओ एवं कार्यालय मैनेज के नाम पर वसूली की जांच कर कारवाई हो अन्यथा आंदोलन-माले

शिकायतकर्ता को प्रताड़ित करने पर रोक लगे अन्यथा भाकपा माले सीधी कारवाई को उतरेगा

ताजपुर/समस्तीपुर 9 अप्रैल, पिछले दिनों दो आवास सहायकों पर कारवाई के बाबजूद प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना में घूसखोरी चरम पर है। सूची बनाने से लेकर पहली, दूसरी एवं तीसरी किस्त की राशि भुगतान में लाभुकों से अलग-अलग वसूली की जाती है साथ में भुगतान बंद करा देने के नाम पर लाभुकों को चुप रहने का नसीहत दिया जाता है। लेकिन ताजपुर की संघर्षशील धरती पर तमाम धौंस-धमकी को धत्ता बताते हुए शिकायत कर्ता आगे आ रहे हैं।

उक्त बातें भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा। उन्होंने बंगरा पंचायत का हवाला देते हुए बताया कि कुबौली निवासी रामप्रीत सिंह के पुत्र रामनाथ कुमार ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पहला किस्त की राशि 40 हजार रूपए भुगतान के एवज में 7 हजार रूपए की राशि राजीव कुमार द्वारा मांगा जा रहा है और नहीं देने पर दूसरा किस्त का भुगतान रोकबा देने का धमकी दिया जा रहा है। माले नेता ने बताया कि वसूली के ऐसे मामले अन्य पंचायतों से भी आ रहा है। कई जगह से तो बीडीओ एवं कार्यालय मैनेज के नाम पर वसूली किया जा रहा है जो जांच का विषय है।

भाकपा माले नेता ने विभिन्न पंचायतों में आवास सहायकों, दलालों द्वारा वसूली की गहनता से जांच करने, वसूली के आरोपियों पर कारवाई करने अन्यथा आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने की चेतावनी दी है।