#MNN@24X7 समस्तीपुर, आज बुधवार को कर्पूरी सभागार समस्तीपुर में दरभंगा प्रमंडल अंतर्गत समस्तीपुर, दरभंगा एवं मधुबनी जिले के पैक्सो के नव निर्वाचित अध्यक्षों/प्रबंधकार्यकारणी सदस्यों के प्रमंडलस्तरीय प्रशिक्षण एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया l

कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर संयुक्त निबंधक विकास कुमार बरियार एवं पूर्व अपर निबंधक अजय कुमार अलंकार, अध्यक्षता समस्तीपुर केंद्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रबंध निदेशक बाबू राजा ने की l मौके पर लेखा संधारण एवं अंकेक्षण, पैक्स कंप्यूटराइजेशन, प्रशासनिक व वित्तीय, एजेंट प्रशिक्षण, पैक्सो में CSC, फसल सहायता योजना, ड्रग लाइसेंस, अधिप्राप्ति, पेट्रोल पंप संचालन, गोदाम निर्माण व किसान समृद्धि केन्द्र, कृषि संयंत्र योजना तथा सहकारी क्षेत्र में तकनीकीकरण का प्रशिक्षण दिया गया l

इस अवसर पर संयुक्त निबंधक विकास कुमार बरियार, पूर्व अपर निबंधक अजय कुमार अलंकार, समस्तीपुर केंद्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय, रहिका सहकारिता बैंक के अध्यक्ष रमाo सिंह, उपाध्यक्ष सुनील कुमार, निदेशक क्रमशः रामकलेवर सिंह, रामकुमार यादव, रामकुमार झा, प्रभा कुमारी, प्रवीण रौशन, प्रबंध निदेशक बाबू राजा, अंकेक्षक शैलेन्द्र कुमार, संगीता कुमारी, प्रियेश प्रियदर्शी आदि मौजूद थे l