किसानों का 3 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने कृषि एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा स्मार-पत्र।
ताजपुर को मशाला उत्पादक प्रखंड घोषित कर किसानों को मशाले की बीज-खाद- कृषि यंत्र नि:शुल्क मिले- ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह।
#MNN24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 15 दिसंबर, अखिल भारतीय किसान महासभा का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को अंचलाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को 17 सूत्री मांग पत्र सौंपकर जल्द कारवाई की मांग की।
स्मार पत्र के माध्यम से किसान प्रतिनिधिमंडल ने मोथा तुफान में बर्बाद हुए फसलों का मुआवजा देने, धान पर 1000 रूपए बोनस देकर धान खरीद करने, खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने, नकली खाद-बीज-कीटनाशक बिक्री पर रोक लगाने, सिंचाई संसाधनों का जीर्णोद्धार करने, कृषि भूमि का अधिग्रहण पर रोक लगाने, कृषि फीडर की व्यवस्था कर खेत तक बिजली पहुंचाने, केसीसी लोन माफ करने, सब्जी विक्रेताओं के लिए वेंडिंग जोन बनाने, केसीसी लोन माफ करने, बाजार क्षेत्र की सड़कों की मापी कराकर निष्पक्ष रूप से कच्चा एवं पक्का अतिक्रमण हटाने, पशुपालकों के दूध की कीमत बढ़ाने, ताजपुर को मशाला उत्पादक प्रखंड घोषित कर मशालें की बीज-खाद-कृषि यंत्र नि: शुल्क देने, मोतीपुर सब्जी मंडी के आसपास हरी सब्जियां रखने वाले कोल्ड स्टोरेज बनाने आदि मांगों से संबंधित मांगों पर तत्काल कारवाई करने अन्यथा 17 दिसंबर को कार्यालय अवधि में कृषि एवं प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन करने की घोषणा की है।
प्रतिनिधिमंडल में अभाकिम के प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, किसान नेता संजीव राय, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, पैक्स अध्यक्ष आसिफ होदा, भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे। मौके पर किसान नेता ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि उक्त मांगों को लेकर किसान लगातार संघर्ष चलाते रहे हैं लेकिन अन्नदाता विरोधी राज्य की नीतीश एवं केंद्र की मोदी सरकार किसानहित के इन मुद्दों का समाधान करने में विफल रही है।
उन्होंने कृषि एवं प्रखंड कार्यालय पर 17 दिसंबर को 11 बजे से आहूत धरना-प्रदर्शन में भाग लेकर सफल बनाने की अपील प्रखंड के किसानों से की है।
